November 23, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा भाकपा माले पार्टी जिला कार्यालय कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ में शहीदे आजम भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर 114 वीं जन्मदिन मनाया , केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में आकर रोजगार , लोकतंत्र और सविधान पर हमला कर देश की गरीब जनता पर गुलामी थोप रही है  ……

नालंदा भाकपा माले पार्टी जिला कार्यालय कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ में शहीदे आजम भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर 114 वीं जन्मदिन मनाया , केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में आकर रोजगार , लोकतंत्र और सविधान पर हमला कर देश की गरीब जनता पर गुलामी थोप रही है  ……

भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट लागू करो।

★ नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो।
★ समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करो।

इंकलाबी नौजवान सभा और
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा),
बिहारशरीफ ,नालंदा

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा भाकपा माले पार्टी जिला कार्यालय कमरुदीनगंज , बिहारशरीफ में शहीदे आजम भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर 114 वीं जन्मदिन इनौस – आइसा के कार्यकर्ताओं ने मनाया ।

इस अवसर पर छात्र व युवा नेताओं ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के विचारों से हीं देश में लोकतंत्र और संविधान को बचया जा सकता है। क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में आकर रोजगार , लोकतंत्र और सविधान पर हमला कर देश की गरीब जनता पर गुलामी थोप रही है ।

आज सरकार भगत सिंह के विचार पर चलने वाले छात्र युवाओं पर दमनात्मक कानून के तहत उन्हें जेल में डाल रही है और उनके साथ आतंकवादियों और गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे हैं और उनके भविष्य को बर्वाद कर रहे हैं,जिसे बदलने की शख्त आवश्यकता है, और ” भगत सिंह ने कहे थे की जब सरकार अपने हीं लोगों पर दमन करने लगे तो ऐसी सरकार और सत्ता को उखाड़ फेंकना चाहिए नेस्तनाबूद कर देना चाहिए।

रोजगार अधिकार दिवस के रूप में भगत सिंह का जन्मदिवस मनाते हुए इस नारे के साथ सरकार से मांग किया :-

★सभी बेरोजगार युवाओं को 10 हजार बेरोजगारी भत्ता देना होगा।

★ भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट लागू करो।

★ नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो।
★ समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू करो।

इस कार्यक्रम में आइसा के जिला संयोजक जयन्त आनंद , उज्वल कुमार , इनौस के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी , माले जिला कमिटी सदस्य मनमोहन कुमार , पाल बिहारी लाल , माले नेता किशोर साव , मुन्ना कुमार जगदीस दास , रामप्रीत केवट , अब्दुल रहमान , मो० इसाक , मो० रेयाज , शंकर कुमार , संजय कुमार साव , बिमलेश कुमार , धर्मराज रविदास , मुकेश कुमार व अन्य लोग शामिल रहे ।