October 19, 2024

ख़बरे टीवी -वर्धमान पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एटक के तत्वाधान में 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई, जबकि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की स्वीकृति पदाे पर नियुक्ति करने का आदेश प्राप्त है.

वर्धमान पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एटक के तत्वाधान में 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई, जबकि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की स्वीकृति पदाे पर नियुक्ति करने का आदेश प्राप्त है.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – वर्धमान पावापुरी मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एटक के तत्वाधान में 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई, मौके पर राजगीर विधान सभा क्षेत्र सी पी आई के पूर्व प्रत्याशी एवं एटक के नेता डा0 अमित कुमार पासवान ने कहा कि, विम्स अस्पताल पावापुरी मे विगत 4 वर्षों से नर्स, लैब टेक्नीशियन, टेक्नीशियन , डेटा ऑपरेटर ड्यूटी करने का काम महज 6 से ₹7000 प्रतिमाह मानदेय पर कार्यरत है,

जबकि संख्या – 2 / नियुक्ति- 12/ 2007 74 (2) दिनांक 25/1/ 2017 बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के आलोक में निर्देशित किया गया है कि चिकित्सकों / चिकित्सक शिक्षको एवं पारा मेडिकल कर्मियों , आउटसोर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की स्वीकृति पदाे पर नियुक्ति करने का आदेश प्राप्त है, बावजूद संविदा पर नियुक्ति अभी तक नहीं कि गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं, डॉक्टर पासवान ने कहा कि 4 सूत्री मांगों काे लेकर अनिश्चितकालीन धरना मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा, डा0 पासवान ने कहा कि

(1) सभी कर्मियों को उम्र सीमा 60 बषॉै तक करने,

(2) सभी कमिेयाे काे बिचौलियों से हटाकर सभी कमिेयाे के खाता में मानदेय का भुगतान करने ,

(3) सभी कमिेयाे काे प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने,

(4) तत्काल प्रभाव से सभी कमिेयाे काे संविदा पर नियुक्ति करने आदि मांगों को लेकर जारी रहेगा,

Other Important News