October 19, 2024

ख़बरे टीवी – कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार ज्यादा खतरनाक हो सकता है, स्थिति को देखते हुए जनहित में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दी गई. राजगीर मलमास मेला-2020 स्थगित करने की सहमति दी है.

कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार ज्यादा खतरनाक हो सकता है, स्थिति को देखते हुए जनहित में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दी गई. राजगीर मलमास मेला-2020 स्थगित करने की सहमति दी है.

 

फाइल फोटो

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार की स्थिति को देखते हुए जनहित में राजगीर मलमास मेला-2020 को स्थगित करने का अनुरोध किया गया था।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अनलॉक 4 के लिए जारी आदेश के आलोक में दिनांक 21 सितंबर से किसी भी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सभा / समागम / अनुष्ठान में अधिकतम 100 व्यक्तियों के समागम की अनुमति है। मलमास मेला के आयोजन में राज्य एवं राज्य के बाहर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं / संतों / आमलोगों का आगमन हो सकता है।

फाइल फोटो

मलमास मेला का धार्मिक महत्व कुम्भ मेला की तरह है। मेले में सामूहिक स्नान की उच्चतम धार्मिक मान्यता है। वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ऐसी परिस्थिति में सामाजिक दूरी का अनुपालन संभव नहीं हो सकेगा एवं संक्रमण ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
इन तथ्यों के आधार पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजगीर मलमास मेला-2020 को स्थगित करने की सहमति दी है।

फाइल फोटो

Other Important News