October 19, 2024

ख़बरे टीवी – रोजगार माँगे इंडिया – देश की रेलवे ,सरकारी कम्पनियों के निजीकरण नीति बन्द करे मोदी सरकार, युवा माँगे रोजगार, नहीं तो हर महीने दो बेरोजगारी भत्ता रुपये दस हजार – छात्र संगठन आइसा इनौस.

रोजगार माँगे इंडिया – देश की रेलवे ,सरकारी कम्पनियों के निजीकरण नीति बन्द करे मोदी सरकार, युवा माँगे रोजगार, नहीं तो हर महीने दो बेरोजगारी भत्ता रुपये दस हजार – छात्र संगठन आइसा इनौस.


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – छात्र संगठन आइसा, इनौस के
देशव्यापी प्रोटेस्ट ‘रोजगार मांगे इंडिया’ के तहत आज पोस्टऑफिस मोड़ , कमरुदीनगंज (बिहारशरीफ, नालन्दा ) पर विरोध प्रदर्शन किया ।

इस विरोध प्रदर्शन सभा में छात्र व युवा नेताओं ने कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और केंद्र की मोदी सरकार महामारी के संकट को अवसर के बतौर सरकारी संसाधनों , रेलवे , कम्पनियों का निजीकरण कर रही । विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर केंद्र सरकार पिछले 6 वर्षों से बहाली नहीं कर पोस्ट को ही खत्म कर रही है ।
वहीँ नई शिक्षा नीति के जरिये गरीब , दलित को शिक्षा से बाहर धकेलने व शिक्षा का बाजारीकरण व शैक्षणिक संस्थानों का भगवाकरण करने की नीति बनाई गई, जिसे संसद में बिना चर्चा के कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है ।
देशभर के छात्र – युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार रोजगार की मांग को उठा रहे है और टिवीटर पर लगातार ट्रेंड करा रहे है, किंतु मोदी सरकार छात्रों – युवाओं के मांगो को अनसुना कर रहीं ।

वहीँ कल देशभर के छात्र – युवाओ रोजगार की माँग, नौकरियां देने वाली सरकारी क्षेत्रों को बेचने के खिलाफ कल 5 सितम्बर को शाम के 5 बजे 5 मिनट के लिए घर से ताली – और थाली बजा कर अपनी मांगों को मोदी सरकार को सुनाएंगे ।

मुख्य माँग –
1. एसएससी सीजीएल 2018, एसएससी सीएचएसएल 2018, एसएससी एमटीएस 2019, रेलवे एनटीपीसी 2019, रेलवे ग्रुप डी 2019, बिहार एसटीईटी 2019, बिहार जूनियर इंजीनियर (जेई), बिहार एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी प्रक्रिया अविलंब पूरी करो !!

2. भारतीय रेल, LIC, HPCL, कोल इंडिया, एयर इंडिया, एयरपोर्ट आदि को बेचे जाने पर तुरंत रोक लगाओ, खत्म किए गए पदों पर बिना देरी के भर्ती करो !!

कार्यक्रम में शामिल रहे आइसा के जिला संयोजक सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयन्त आनंद, आइसा के उज्वल कुमार , विक्की चौधरी , रजनीश कुमार , इनौस के जिला सह सचिव रामदेव चौधरी, सुनील कुमार , किशोर साव , मनोज कुमार , पाल बिहारीलाल , अरुण यादव , भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी , अध्यक्ष प्रशांत कुमार लोग मौजूद थे.

Other Important News