October 19, 2024

ख़बरे टीवी – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कामरेड सत्यनारायण सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संकल्प लेता हूं कि उनके अधूरे काम को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगे :- डा. अमित कुमार.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कामरेड सत्यनारायण सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संकल्प लेता हूं कि उनके अधूरे काम को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगे :- डा. अमित कुमार.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – जैन श्वेताम्बर मंदिर पावापुरी के प्रांगण में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक कामरेड सत्यनारायण सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शारीरिक व फिजिकल दूरी को ध्यान में रखते हुए किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा के जिला सचिव कामरेड रामनरेश प्र. सिंह ने की। संचालन राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी डा. अमित कुमार पासवान ने की। इस अवसर पर कामरेड सत्यनारायण सिंह के पुत्र डा. अंकित कुमार ने कहा कि पिताजी पार्टी के प्रति संकल्पित थे। उन्होंने पार्टी को एक नई दिशा दी है। पार्टी को और उचाई पर ले जाना चाहते थे , लेकिन बीच में ही हमलोगो को वो छोड़कर चले गए।

मै श्रद्धांजलि सभा के मौके पर संकल्प लेता हूं कि उनके अधूरे काम को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगे। मौके पर राजगीर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डा.अमित कुमार पासवान ने कहा कि वे हमारे प्रेरणा स्रोत रहे है। आज जो भी हूं उनका ही योगदान है । उन्होंने पार्टी की मजबूती व गरीब, दलित नौजवानों के हित में संघर्षरत रहने की सलाह दी थी। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। जिसे कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है । कामरेड मोहन प्रसाद ने कहा कि कामरेड सत्यनारायण बचपन से ही जुझारू व संघर्षशील थे। वे मुखिया से प्रमुख व विधायक तथा पार्टी के राज्य सचिव के रूप में लोगो की सेवा किए। इस अवसर पर भाकपा के नेता शिवदानी सिंह , लक्ष्मी ताती , कामरेड विशुंन देव पासवान, लक्ष्मी नारायण पंडित , उमराव प्रसाद निर्मल, सामाजिक गायक भैया अजित, राम नंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिगम्बर हिमांशु, अजय पासवान, राम कुमार शर्मा, पूर्व मुखिया लखन प्रसाद, कामरेड इंद्रदेव सिंह , सुरेश , उपेन्द्र , दिनेश सिंह, प्रो. अशोक कुमार, रमेश कुमार पान, सदानंद , गौतम कुमार , योगेन्द्र मस्ताना आदि लोग शामिल थे।

Other Important News