October 19, 2024

ख़बरे टीवी – 6 सितंबर को वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह की और अधिक से अधिक संख्या में फेसबुक लाइव से जुड़कर उनकी बातों को सुनने के लिए आग्रह की श्रीमती मुन्नी देवी.

6 सितंबर को वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह की और अधिक से अधिक संख्या में फेसबुक लाइव से जुड़कर उनकी बातों को सुनने के लिए आग्रह की श्रीमती मुन्नी देवी.

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – राजगीर विधानसभा के बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत सरबहदी पंचायत के मजीदपुर गांव में श्रीमती मुन्नी देवी राज्य परिषद सदस्य 173 राजगीर विधानसभा सह जिला अध्यक्ष महिला जदयू नालंदा ने बैठक की बैठक में ग्रामीणों से कहीं की,

बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी दिनांक 6 सितंबर को वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करेंगे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह की और अधिक से अधिक संख्या में फेसबुक लाइव से जुड़कर उनकी बातों को सुनने के लिए आग्रह की और श्रीमती मुन्नी देवी जिला अध्यक्ष ने यह भी ग्रामीणों को बताएं हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा करोना बचाव के लिए अनेकों उपाय किए हैं.

श्रीमती मुन्नी देवी ने यह भी कहीं की करोना से बचकर रहे और होने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का कृपा करेंगे, इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को भी लोगों को बताने का काम की, जैसे कृषि , शिक्षा , स्वास्थ्य,  7 निश्चय, sc-st अति पिछड़ा, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, महिला सशक्तिकरण, वृद्धजन पेंशन योजना, तकनीकी शिक्षा, पंचायती राज्य में 50% आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35% महिलाओं का आरक्षण, जीविका समूह के द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण आदि जैसे सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताने का काम की।

Other Important News