October 19, 2024

ख़बरे टीवी – आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रखंड स्तर पर लोकतंत्र की थीम पर ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन जिला युवा समन्वयक सुश्री पिंकी गिरी ने किया..

आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रखंड स्तर पर लोकतंत्र की थीम पर ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत, जिसका निर्देशन जिला युवा समन्वयक सुश्री पिंकी गिरी ने किया.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत आज नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रखंड स्तर पर लोकतंत्र की थीम पर ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रखंडो के प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पेंटिंग बनाकर भेजी गई है।

नेहरू युवा केन्द्र नालंदा के तत्वाधान में बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को मद्देनजर रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान जिले के सभी प्रखंडों में किया गया जिसका निर्देशन जिला युवा समन्वयक सुश्री पिंकी गिरी ने किया। अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसमे सभी प्रखंडों के स्वयंसेवको साक्षी सुमन, सुमित कुमार, सिमरन सिन्हा, मोनिका कुमारी, वंदना ज्योति, निधि, राजबाला, ईशा आदि ने प्रतिभाग किया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

Other Important News