ख़बरे टीवी – हड्डी एवं रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ कुमार अमर दीप नारायण के द्वारा इंजीनियर मनीष का गलत इलाज कर हत्या करने के मामले की जांच सीबीआई से कराने हेतु….
हड्डी एवं रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ कुमार अमर दीप नारायण के द्वारा इंजीनियर मनीष का गलत इलाज कर हत्या करने के मामले की जांच सीबीआई से कराने हेतु, 8:00 बजे से अंन – जल परित्याग कर संपूर्ण भारत में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग सत्याग्रह में भाग ले रहे हैं.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा के बिहार शरीफ में हड्डी एवं रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ कुमार अमर दीप नारायण के द्वारा इंजीनियर मनीष का गलत इलाज कर हत्या करने के मामले की जांच सीबीआई से कराने हेतु पावापुरी में मृतक के पिता अजीत कुमार अधिवक्ता एवं उनके परिजनों के द्वारा इंजीनियर मनीष को न्याय दिलाने के लिए महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं डॉ श्री कृष्ण सिंह की तस्वीर के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर विशाल सत्याग्रह का आयोजन किया गया,
सत्याग्रह में मौजूद राजगीर विधानसभा क्षेत्र सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि इंजीनियर मनीष को न्याय मिले इसके लिए 8:00 बजे से अंन – जल परित्याग कर संपूर्ण भारत में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग डॉक्टर, अधिवक्ता, किसान, नौजवान, विद्यार्थी, संस्कृति कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता, अध्यापक, पत्रकार, व्यापारी एवं समाज के विभिन्न तबकों से भारी संख्या में लोग सत्याग्रह में भाग ले रहे हैं, डॉ पासवान ने कहा कि अगर इसकी जांच सीबीआई से करा कर दोषी डॉ अमरदीप कुमार को सजा नहीं दी गई तो, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी .