ख़बरे टी वी – नालन्दा औरंगाबाद के दाउदनगर के अन्छा गांव में दलित-पिछड़े टोले पर जानलेवा हमला, 6 घायल, एक विशेष जाति के दबंगों ने किया हमला, 24 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया.
बिहारशरीफ, नालन्दा औरंगाबाद के दाउदनगर के अन्छा गांव में दलित-पिछड़े टोले पर जानलेवा हमला, 6 घायल, एक विशेष जाति के दबंगों ने किया हमला, 24 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया.
ख़बरे टी वी – 9334598481 – एक विशेष जाति के दबंगों ने किया हमला, 24 अगस्त को राज्यव्यापी विरोध दिवस*औरंगाबाद के दाउदनगर के अन्छा गांव में आज 21 अगस्त को संगठित होकर एक विशेष जाति के दबंगों ने हरवे हथियार के साथ दलित-गरीब टोले पर हमला कर दिया और फायरिंग आरम्भ कर दी. फायरिंग में कई लोग बाल-बाल बचे, वरना उनकी पूरी मंशा एक बड़ा जनसंहार रचाने की थी. 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 5 को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों के नाम इस प्रकार हैं :
1. मनीष उर्फ बॉबी चंद्रवंशी – 16 वर्ष, पिता – दिनेश चंद्रवंशी, छाती में गोली लगी है.
2. लक्ष्मीनिया देवी, पति – भोला चौधरी, उम्र – 38 वर्ष, जांघ में गोली लगी है.
3. सोल्जर चौधरी, पिता – लक्ष्मण चौधरी, उम्र – 18 वर्ष
4. राजेश चौधरी, उम्र – 20 वर्ष, पिता – बहादुर चौधरी – कनपटी में गोली लगी है।
5. विकास यादव, उम्र – 17 वर्ष, पिता – रामजी यादव, पीठ में गोली लगी है.
6. अमन कुमार, उम्र -13 वर्ष, पिता – दिनेश चंद्रवंशी, हाथ मे गोली लगी है.
औरंगाबाद के दाउदनगर के अन्छा गांव में घटना की शुरुआत विगत 14 अगस्त को हुई, जब गांधी सिंह के यहां जन्म दिन के अवसर पर एक नाच कार्यक्रम आयोजित था. उनका घर गांव के दलित मुहल्ले में है. कार्यक्रम के दौरान एक विशेष समुदाय से आने वाले दबंगों ने हो हल्ला करना आरम्भ कर दिया. मना करने पर गांधी सिंह के भगीना ने धीरज पासवान पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी और उसके बाद धक्का मुक्की आरम्भ कर दी. मामला शांत हो गया।
फिर 19 अगस्त को मुकेश कुमार, उम्र-18 वर्ष, पिता – महेंद्र साव और रौशन कुमार, उम्र – 19 वर्ष, पिता – ललन साव; जब दाउदनगर बाजार से घर लौट रहे थे, तो मुहल्ले में क्रिकेट खेल रहे विशेष जाति के लड़कों ने अचानक उनपर हमला कर दिया और मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. दोनों लड़के बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए बाहर भी जाने नहीं दिया गया.
आक्रोशित गरीबों ने 20 अगस्त को विशेष जाति के कुछ मन बढुओं की भी पिटाई कर दी। यह सामंती ताकतों को नागवार गुजरा और आज टोले पर राइफलों से हमला कर दिया। गरीब टोले की ओर से भी प्रतिरोध हुआ, लेकिन अंधाधुंध फायरिंग में लोग घायल हो गए।
नालन्दा के बिरनामा(चंडी) किसुनपुर(नूरसराय) के माँझी जाति के गरीबों पर अपराधियों द्वारा मार-पीट गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इस तरह की कई घटना हुई.
हम देख रहे हैं कि लॉकडाउन पीरियड में पूरे बिहार में सामंती-साम्प्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ा हुआ है. दाउदनगर की घटना उसी की एक कड़ी मात्र है. अन्छा की घटना पर आज बिहारशरीफ, (नालन्दा )हॉस्पीटल मोड़ पर विरोध जताया, कार्यक्रम में भाकपा माले जिला कमीटि सदस्य पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, रामदेव चौधरी, जगदीश दास, किशोर साव बीरेन्द्र केवट ,मुन्ना कुमार अनवर, सोहैल, शैलेन्द्र कुमार, आदि शामिल थे.