October 19, 2024

ख़बरे टीवी – अल मीर फाउंडेशन के नेक कार्यों के लिए मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पुत्री फौज़िया राणा ने किया सम्मानित, अल मीर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और बताया के ऐसी संस्था जो ऐसे समय मे समाज मे ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है.

अल मीर फाउंडेशन के नेक कार्यों के लिए मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पुत्री फौज़िया राणा ने किया सम्मानित, अल मीर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और बताया के ऐसी संस्था जो ऐसे समय मे समाज मे ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है.

 

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – अल मीर फाउंडेशन के द्वारा राज्य में किसी भी आपदा के समय राज्य वासियों के लिए हमेशा तत्पर रहे राज्य में बाढ़ की स्थिति हो या कोरोना वैश्विक महामारी हर आपदा मे हर समय अल मीर फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया गया, इस नेक कार्य के लिए पटना स्थित निजी सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फौज़िया राणा ने अल मीर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और बताया के ऐसी संस्था जो ऐसे समय मे समाज मे ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है और हर तरीके से उन्हें मदद पहुंचा रहा है .
फौज़िया राणा द्वारा दिए गए सम्मान के बाद फाउंडेशन के प्रेसिडेंट सद्दाम हुसैन ने कहा के  ” अच्छा लगता है, जब कोई आपके काम की सराहना करता है ” और अल मीर फाउंडेशन इस आपदा की घड़ी मे हर उस ज़रूरतमंदों के साथ खड़ा है, इस मौके पर संस्था के मोनाजिर हसन, माशूक आलम, अफ़ज़ाल खान, सय्यद शाहम हसनैन, आसिफ इक़बाल मोहम्मद मूसा आदि मौजूद थे.

Other Important News