October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जिला के पूर्व श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने औरंगाबाद से आए नवनियुक्त नालंदा श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक को पदभार ग्रहण करवाये..

जिला के पूर्व श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने औरंगाबाद से आए नवनियुक्त नालंदा श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक को पदभार ग्रहण करवाये..

 

ख़बरे टी वी – 9334598481,  जिला के पूर्व श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने औरंगाबाद से आए नवनियुक्त नालंदा श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक को पदभार ग्रहण करवाते हुए कहा कि आज हमें खुशी हो रहा है की तीज के शुभ अवसर पर मैं इन्हें पदभार ग्रहण करवा रही हूँ। यह यादगार पल मेरे लिए है । यदुवंश नारायण पाठक श्रम अधीक्षक नालंदा, पदभार ग्रहण करने के बाद नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार ने नालंदा के पावन धरती पर उन्हें हार्दिक स्वागत और पदभार ग्रहण करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और बताया की नालंदा ज्ञान की धरती ,बुद्ध की धरती , बाबा मणिराम की धरती के साथ साथ सूफी संत मखदूम बाबा की धरती रही है, जहा आपको काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह काबिले तारीफ की बात है।

बातों बातों में श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक ने कहां की हम कर्म योगी रहे है और इस जिले के लिए हम अपने तरफ से मिसाल कायम करेगे, नालंदा यूथ आइकॉन रितेश कुमार ने उनसे आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि जब आप कि कार्यकाल समाप्त हो रहा हो उस समय तक यानी 2023 ई’ तक नालंदा बाल श्रम मुक्त हो जाए यह आपके लिए लक्ष्य रहेगा एवं पदभार ग्रहण करने के तत्पश्चात रितेश कुमार के अनुरोध पर श्रम अधीक्षक ने जल जीवन हरियाली मिशन के तहत श्रम ऑफिस के गेट पर वृक्षारोपण कर, आज का दिन को यादगार बनाया गया। श्रम अधीक्षक यदुवंश नारायण पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सरकार के नीति और सिद्धांतों को धरातल पर उतारना एवं श्रमिकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना एवं नालंदा को बाल श्रम मुक्त घोषित करवाना यह मेरा मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर श्रम ऑफिस में कार्यरत राहुल कुमार, शबनम कुमारी, सुधीर कुमार एवं अन्य कर्मचारी रहे।

शुभकामनाए देने आए नेहरू युवा केंद्र नालंदा के कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक बलवीर कुमार , विकास कुमार, टिप्पू महतो अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज भारत के नगर अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा , जिला अध्यक्ष सान्नी कुशवाहा कुमार ,नंदलाल कुमार ,शिवम कुमार, अनुज कुमार एवं अन्य कई साथी उपस्थित रहे।

Other Important News