ख़बरे टीवी – गिरियक प्रखंड झेत्र मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर विभिन्न सरकारी-शिक्षण और निजी संस्थानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया.
गिरियक प्रखंड झेत्र मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर विभिन्न सरकारी-शिक्षण और निजी संस्थानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – गिरियक प्रखंड झेत्र मे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी-शिक्षण और निजी संस्थानों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया गया। प्रखण्ड परिसर मे गिरियक बीडीओ धर्मवीर कुमार , गिरियक थाना परिसर मे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ,
पावापुरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी , वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में प्राचार्य डॉ पीके चौधरी , दुर्गापुर पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार , प्यारेपुर पंचायत भवन में सरपंच रूबी देवी, बीजेपी प्रखंड कार्यलय में अविनाश कुमार , पोखरपुर पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलाचक में प्रधानाध्यापक शिशिर कुमार सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर में आलोक कुमार, कांग्रेस प्लस टू विद्यालय दशरथपुर में कुमारी संध्या, टीएमवीएम विद्यालय में प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक ने झंडोत्तोलन को सलामी दी ।
वही महादलित टोला महमदपुर में नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह एव विधायक रवि कुमार ज्योति की उपस्थिति में गोरे मांझी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर नालन्दा डीएम ने 100 महादलित बच्चों को स्कूल बैग एवं पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नालंदा डीएम योगेन्द्र सिंह एवं विधायक रवि कुमार ज्योति के द्वारा संयुक्त रुप से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शुभारम्भ किया गया । साथ ही प्रखंड परिसर मे बने नव निर्मित बी आर अंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर डीसीएलआर राजगीर इफ्तिखार अहमद, डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, अचलाघिकारी चंद्रशेखर कुमार, प्ररवण्ड समन्वयक विद्याभूषण प्रवेश कुमार आदि रहे.