October 19, 2024

ख़बरे टीवी – ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखंड़ के अरावाॅ पंचायत के लक्ष्मी बिगहा के नहर में मनरेगा योजना से चेक डैम निर्माण का मंत्री ने शुभारंभ किया.

ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखंड़ के अरावाॅ पंचायत के लक्ष्मी बिगहा के नहर में मनरेगा योजना से चेक डैम निर्माण का मंत्री ने शुभारंभ किया.

रंजीत कुमार  ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  बिहारशरीफ वेन प्रखंड़ के अरावाॅ पंचायत के लक्ष्मी बिगहा के नहर में मनरेगा योजना से चेक डैम का निर्माण का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस योजना पर कुल राशि 9 लाख 26 हजार 730 रूपये की योजना से इसका का निर्माण कराया, इस चेक डैम के निर्माण से एक दर्जन गांव के किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा और इसका लाभ किसानों को फसल की सिंचाई में मिलेगा। लक्ष्मी बिगहा, लालगंज, शहरी, अरावां, बेलदरिया, खेदूबिगहा, सैदपुर, नगरपर, भालुबिगहा, मंसाबिगहा, रसुला, धनावां आदि गांव को लाभ पहुंचेगा। इस छोटे से योजना के निर्माण से किसान काफी खुश नजर आ रहें थें, क्योंकि नदी मे पानी आने के बाद किसान न बिजली, न डीजल और न कोई परेशानी होगी सीधे पानी खेतों में चला जायेगा। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने वेन प्रखंड़ के मांडी पथ से देवाई बिगहा ग्रामीण पथ का उद्घाटन भी किया। इस सड़क निर्माण पर कुल 28 लाख 90 हजार रूपये खर्च किया गया। सौरे मरसुआ पथ से सिद्धीबिगहा पथ के शेष भाग का उद्घाटन किया। इस सड़क पर करीब 22 लाख 26 हजार रूपये खर्च किया गया। दोनों पथ पर आवागमन चालू करा दिया गया है जिससे जनता के लिए सुविधा हो गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर खेत को पानी पहुंचाने, किसानों के सुविधा को बढ़ाने, खेतों को हरा भरा बनाने की दिशा में कामयाबी मिल रही है। राज्य में हर गांव हर टोला को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना से गांव खुशहाल हो रहा है। इसी प्रकार हर खेत को पानी मिलने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी लोग आत्मनिर्भर होगे। इस अवसर पर जनता दल यू वेन के अध्यक्ष अरविन्द पटेल, पंचायत समिति सदस्य उमेरश राम, बीडीओ बेन जियाउल हक, कृषि पदाधिकारी केदार राम, रोजगार सेवक, मुखिया श्यामा देवी, जर्नादन प्रसाद, कृष्णनंदन, ओमप्रकाश, मुंद्रिका प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, धर्मवीर रविदास, लोजपा प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद, अखिलेश पाल, चंद्रिका पाल, कृष्णा पासवान, मोदन राउत, नवीन सिंह, सोनू कुमार, शिवकुमार प्रसाद, अजय सिंह आदि लोग मौजूद थें।

Other Important News