October 19, 2024

ख़बरे टीवी – महमदपुर गांव में  सुबह स्थानीय तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं ऐसे हादसे ये दर्शाते है कि शौचालय का काम भी सिर्फ कागज़ो पर किया गया है.

महमदपुर गांव में  सुबह स्थानीय तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं ऐसे हादसे ये दर्शाते है कि शौचालय का काम भी सिर्फ कागज़ो पर किया गया है.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – अस्थावां:- महमदपुर गांव में  सुबह स्थानीय तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सरयू साव का बड़ा बेटा 35 वार्षिय गौतम कुमार था। वह तीन भाइयों में बड़ा था, मृतक शादी शुदा था, उसकी तीन पुत्री है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुबह शौच के लिए गया था, पांव फिसलने के कारण वह शायद तालाब में गिर गया।मृतक के परिजनों को सीओ सुनील कुमार ने 4 लाख का चेक दे दिया है। सवाल ये है कि क्या मुआवजे कि राशि दे देने से परिवार का भरण पोषण हो जाता है। सरकार जहां हर घर शौचालय कि बात करती है, वहीं ऐसे हादसे ये दर्शाते है कि शौचालय का काम भी सिर्फ कागज़ो पर किया गया है। बीते एक साल में प्रखंड में बाहर शौच करने के दौरान कई लोगो की हादसे में जान गई है.

Other Important News