November 24, 2024

ख़बरे टी वी – कोरोना संक्रमण की बजह से सड़क पर नही दौड़ पा रही ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को रोड टैक्स में छूट देने की मांग:- अनिल कुमार अकेला

कोरोना संक्रमण की बजह से सड़क पर नही दौड़ पा रही ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को रोड टैक्स में छूट देने की मांग:- अनिल कुमार अकेला.

( Khabre Tv – 9334598481 ) – बिहार शरीफ 3 अगस्त 2020 :- राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में करीबन 4 से 5 माह से लगातार लॉकडाउन जारी है और स्थिति कब तक समान होगी या कहना काफी मुश्किल है. फलस्वरूप राज्य औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र के कार्य से लोग भी काफी प्रभावित हुए हैं और उन्हें बड़े आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है, राजद नेता श्री अकेला ने कहा कि लॉकडाउन 1 से ही अनेक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां जैसे बस, ट्रक आदि आवश्यक रूप से खड़ी है, लेकिन इसका पूर्ण रोड टैक्स ट्रांसपोर्ट मालिकों को समय पर भुगतान करना होता है,

जो इनके लिए एक अतिरिक्त बोझ आर्थिक बोझ बन रहा है , इसके समाधान हेतु बिहार मोटर साइकिल टैक्सेशन रूल 1994 के क्रमांक संख्या 13 में टेंपरेरी डिस्कंटीन्यू ऑफ उपयोग का प्रावधान किया गया है, इस सुविधा के लिए फार्म जे प्रपत्र भरकर यदि ट्रांसपोर्ट आवेदन करता है, तो उपलब्धि के लिए उसकी गाड़ियों पर रोड टैक्स की छूट दी जा सकती है इससे ट्रांसपोर्ट मालिकों को सरकार की ओर से एक राहत होगी तथा उनके आर्थिक बोझ से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी।श्री अकेला ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है, बिहार मोटरसाइकिल टैक्सेशन रूल 1994 के प्रति अनुरोध किया कि हमारे उक्त मांगों पर सहानुभूति करते हुए राज्य के ट्रांसफर के व्यापक हित में सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है जिससे इस कोरोना काल में ट्रांसपोर्टरों को राहत मिल सके।

Other Important News