October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नगर निगम बिहारशरीफ फुटपाथ दुकानदारों समेत अन्य लोगों की बैठक में शामिल उप नगर आयुक्त श्री विनोद रजक के कोरोना पोजिटिव आने के बाद सभी बैठक में शामिल लोगों की कोरोना जाँच कराया जाए.

13 जुलाई को नगर निगम बिहारशरीफ फुटपाथ दुकानदारों समेत अन्य लोगों की बैठक में शामिल उप नगर आयुक्त श्री विनोद रजक के कोरोना पोजिटिव आने के बाद सभी बैठक में शामिल लोगों की कोरोना जाँच कराया जाए.

केन्द्र सरकार की योजना निराशा जनक , गरीबों को सीधे हाथों में पैसा दिया जाना चाहिए

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 24 जुलाई 2020 , बिहारशरीफ ठेला फुटपाथ भेन्डर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल एवं शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं सचिव किशोर साव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, पुलपर फुटपाथी दुकानदारों के नेता मुन्ना कुमार ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि, नगर निगम बिहारशरीफ में 13/07/2020 को उप नगर आयुक्त ने फुटपाथ दुकानदारों समेत दूसरे लोगों की बैठक केन्द्रीय योजना के बारे मे बताने के लिए हुई थी. बैठक में शामिल उप नगर आयुक्त विनोद रजक के कोरोना पोजिटिव आने के बाद, सभी शामिल लोगों की कोरोना जाँच करनी चाहिए. फुटपाथ दुकानदारों के नेताओं ने केन्द्र सरकार की योजना पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि, गरीबों को सीधे हाथों में पैसा दिया जाना चाहिए. सभी फुटपाथ दुकानदारों को लॉकडाउन अवधि के कारण हुए नुकसान के लिए हर महीने दस हजार रुपए एवं दस किलो अनाज, दाल, चीनी,तेल प्रति व्यक्ति प्रति महीना छह महीना तक दिया जाना चाहिए.

Other Important News