ख़बरे टीवी – सिलाव नगर पंचायत कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई, वेडराे को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा ₹10000 ऋण देने का भी आदेश आया है.
सिलाव नगर पंचायत कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई, वेडराे को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा ₹10000 ऋण देने का भी आदेश आया है.
21 जुलाई सिलाव नालंदा टाउन भेडिग कमेटी की बैठक में लिए गए कई अहम फैसला.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – सिलाव नगर पंचायत कार्यालय में टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई जिसमें वेंडरों के प्रतिनिधि विकास मित्र एवं टी .वी .सी .की सदस्यों ने भाग लिया, बैठक के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में 18 जुलाई को पथ विक्रेताओं के हित में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिए गए निर्णय को पालन करने का आदेश पारित किया गया, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के अंतर्गत अपना स्वरोजगार कर रहे वेडराे को 1 सप्ताह के अंदर सर्वे कराकर उसे प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र निर्गत कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी वेडरेा को स्थायीकरण करने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है, उस जमीन को अंचलाधिकारी को नापी करण के लिए पत्र लिखा गया है, नापी के बाद घेराबंदी कराकर वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने बताया कि वेडराे को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा ₹10000 ऋण देने का भी आदेश आया है.
सभी बंधुओं को अभिलंब ऋण प्रदान किया जाएगा, बैठक के उपरांत नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के जिला समन्वयक टीवीसी कमिटी के सदस्य डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत किसी भी वेडराे को रोजगार से बेदखल करने के 1 महीना पूर्व नोटिस देने एवं उसे वैकल्पिक व्यवस्था करने, एक ही जगह पर 30 से 35 वर्षों तक स्वरोजगार कर रहे स्थल को हेरिटेज मार्केट घोषित करने का प्रावधान है, बावजूद प्रशासन के द्वारा वेडराे काे
बेवजह तगं-तबाह किया जाता, जिस पर अविलंब रोक लगाई जाए, डॉ पासवान ने कहा कि मांस मछली विक्रेताओं को भी पहचान पत्र एवं अन्य सुविधा दी जाए , उन्होंने सभी वेडराे के बीच जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग की ताकि एक भी दुकानदार याेजना से वंचित न रह जाए, इस अवसर पर समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि सभी दुकानदारेा को हर संभव सहयोग किया जाएगा . इस अवसर पर सिटी मैनेजर विनय कुमार गुप्ता day-nulm के प्रबंधक तरुण कुमार, नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा खिलाव के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, मनोज कुमार, अन्य लोग उपस्थित थे.