October 18, 2024

राजधानी पटना के घर से जिंदा 5 बम बरामद से हड़कंप मचा

 

 

राजधानी पटना के पटना सिटी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सामने आते ही हड़कंप मचा दिया ,एक बंद पड़े घर से जिंदा बम बरामद किए गए हैं| बरामद जिंदा बम की संख्या एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 हैं| बंद पड़े घर से बम की बरामदगी का ये मामला पटना सिटी के खाजेकलां थाना इलाके का है| दरअसल, इस बारे में पटना की एस एस पी गरिमा मलिक को किसी ने सूचना दी थी| जिसके बाद एस एस पी ने सिटी एस पी ईस्ट जितेंद्र कुमार की अगुआई में एक टीम बनाई|

 

रविवार की शाम ये टीम पटना सिटी पहुंची और खाजेकलां के छोटी बाजार इलाके में बंद पड़े घर को खंगाला गया| पूरे घर को खंगालने के दौरान पुलिस टीम के हाथ वहां से 5 जिंदा बम लगे|

पुलिस सोर्स के अनुसार एक बड़ा केन बम, एक छोटा केन बम और तीन सुतली बम बरामद किए गए हैं| बमों की बरामदगी के बाद पुलिस टीम के साथ ही इलाके के लोग भी हैरान हैं|
डेढ़ साल से बंद है घर |


जिस घर से पुलिस टीम ने बम बरामद किया, वो घर पिछले डेढ़ साल से बंद बताया जा रहा है| घर के मालिक ब्रज किशोर सिंह की हैं जिनका 6 महीने पहले मौत हो गई थी| इस मामले में पुलिस टीम ने बम स्कॉयड की भी मदद ली, शुरूआती जांच के दौरान ही पुलिस टीम को पता चला कि बंद पड़े घर में बम रखने वाला शख्स पड़ोसी का है जो इलाके का बड़ा क्रिमिनल है, कई दफा जेल भी जा चुका है|


पुलिस की टीम ने उसकी पड़ताल की और जांच के बाद पड़ोसी क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया गया है| एस एस पी गरिमा मलिक ने क्रिमिनल के पकड़े जाने की पुष्टि कर दी है| क्रिमिनल ने इतने सारे बम कहां से लाए और उसे बंद घर में क्यों रखा ? इसके पीछे का मकसद क्या है ? इस तरह के कई सवाल हैं, जिसके जवाब जानने में पुलिस टीम जुटी हुई है|

Other Important News