October 19, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार सरकार के द्वारा 31 जुलाई तक सामान्य आवाजाही पर रोक, मेरा अपना अनुभव कहता है कि लॉक डाउन राज्य व देश को गरीबी के करीब ले जा चुका है, लॉक डाउन समाधान नही – दिलीप कुमार.

बिहार सरकार के द्वारा 31 जुलाई तक सामान्य आवाजाही पर रोक, मेरा अपना अनुभव कहता है कि लॉक डाउन राज्य व देश को गरीबी के करीब ले जा चुका है, लॉक डाउन समाधान नही – दिलीप कुमार.

रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन को समाधान नही मानता हूं, जरूरी नही है कि आप सब मेरे बातों से सहमत हो।आज के दौर में भगवान भी आ जाये तो भी एकमत/सहमत नही किया जा सकता है। मेरा अपना अनुभव कहता है कि लॉक डाउन राज्य व देश को विपनता (गरीबी) के करीब ले जा चुका है। सर्वविदित हो कि देश स्तर पर मार्च के अंतिम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया था। उसके बाद लॉक डाउन की सीरीज चली जैसे 1,2,3,4. देश की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी तो अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने कहा कि हमे यह ध्यान रखना चाहिये कि न हम अमीर देश है और न हमारा बिहार ही अमीर राज्य है। फिर बार-बार लॉक डाउन को कैसे व्यवहारिक मान लू , गौर करने वाली बात यह है कि भारत सरकार या राज्य सरकार स्तर पर मध्यम वर्ग, निजी व्यवसाय में लगे लोग जैसे:- निजी शिक्षक संस्थान चला रहे लोग, निजी विद्यालय,
डिपार्टमेंटल स्टोर, मॉल, लाइन होटल, घर-घर ट्यूशन पढ़ा रहे शिक्षक, सैलून, छोटे-छोटे स्वरोजगार में लगे लोग आदि के लिये क्या किया गया है ? ये सब 5 महीना से कैसे रह रहे होंगे, मेरे हिसाब से इन क्षेत्रों में कोरोना से भी ज्यादा व्यावह स्थिति है, लोग अवसाद में जी रहे हैं।
बिहार सरकार को लॉक डाउन का विकल्प खोजना चाहिए……

Other Important News