November 24, 2024

ख़बरे टीवी – 102, 108 एवं 1099 एंबुलेंस चालक कर्मियों एवं ईएमटी की हड़ताल समाप्त, जिसमें आरक्षी के द्वारा कहा गया की भविष्य में हम लोग भाई भाई आपस में कभी नहीं लड़ेंगे.

102, 108 एवं 1099 एंबुलेंस चालक कर्मियों एवं ईएमटी की हड़ताल समाप्त, जिसमें आरक्षी के द्वारा कहा गया की भविष्य में हम लोग भाई भाई आपस में कभी नहीं लड़ेंगे.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – 102, 108 एवं 1099 एंबुलेंस चालक कर्मियों एवं ईएमटी की हड़ताल समाप्त हो गई है, कल दिनांक 17 जुलाई 2020 को एंबुलेंस चालक कर्मी एवं ईएमटी कर्मियों के बीच स्नातक अधिकार मंच के संयोजक वह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने जाकर नालंदा जिला पुलिस प्रशासन से सामंजस्य बैठा कर आपसी बातचीत एवं सारी नाराजगी दूर करवा कर हड़ताल को समाप्त करवाया , बताते चलें कि रहुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 102 एंबुलेंस के चालक एवं ईएमटी दल के सदस्य मनीष कुमार तथा देवानंद दास के साथ दिनांक 16 जुलाई की रात में भागन बीघा ओपी के आरक्षी द्वारा कुछ मारपीट की घटना हुई थी,

उसी समय से पूरे जिले में एंबुलेंस चालक कर्मी दल एवं ईएमटी का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गया था. इस बात की जानकारी नालंदा जिला एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष सह इंटक चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित पांडे के द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार को इसकी जानकारी दी गई, जिला अध्यक्ष ने तत्काल सभी पुलिस पदाधिकारियों से बात करते हुए इस मामले को जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए आपस में एक बैठक के लिए कहा गया, तत्पश्चात दिनांक 17 जुलाई के 5:00 बजे शाम में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय सह सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पुलिस उप कप्तान मोहम्मद इमरान प्रवेश जी डीएसपी लायन आर्डर बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के डी पी ओ के साथ जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह एवं युवा अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा के साथ-साथ जिला एंबुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष अमित पांडे उनकी कमेटी के सिकंदर यादव एवं चालक एवं ईएमटी दल के सदस्यों ने आपस में बैठ विचार कर आपसी सहमति बनाते हुए हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया गया,

जिसमें आरक्षी के द्वारा कहा गया की भविष्य में हम लोग भाई भाई आपस में कभी नहीं लड़ेंगे, साथ ही धायल मनीष कुमार के उपचार के लिए अपनी ओर से यथासंभव मदद करने का भी वचन दिया गया. जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अभी इस कोरोना काल में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, सभी लोग जानते हैं की स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग ही मुख्य रूप से इस कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में जनता की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं. बल्कि जनता की सेवा करते करते कई पुलिसकर्मी एवं कई एम्बुलेंसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, अगर यह दोनों विभाग नहीं होता तो आज जनता बेहाल होती, ऐसी परिस्थिति में आप लोग आपस में जब लड़ जाइएगा एंबुलेंस चालक कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे तो फिर निरीह जनता को कौन देखेगी. इस 1 दिनों के हड़ताल में ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भी पदाधिकारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है, साथ ही एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीज से लेकर उनके परिजन भी बहुत परेशान रहे. दिलीप कुमार ने स्वास्थ विभाग एवं पुलिस विभाग से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि.

आप लोग सही मायने में कोरोना वरियर्स हैं, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में आप लोग अब ऐसी गलती नहीं करेंगे, जिससे कि जनता को खामियाजा भुगतना पड़े, दिलीप कुमार ने आरक्षी अधीक्षक के साथ-साथ दोनों आरक्षी उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के साथ-साथ एंबुलेंस चालक दल के सदस्यों एवं ई एम टी दल के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हड़ताल समाप्ति में आप लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा

Other Important News