November 24, 2024

ख़बरे टीवी – योगेंद्र सिंह, नालंदा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन की बैठक आहूत की गई.

 

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में डिस्टिक मिनिरल फाउंडेशन की बैठक.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन की बैठक आहूत की गई।
बैठक में डिस्टिक मिनिरल फंड में उपलब्ध राशि के विभिन्न अनुमान्य गतिविधियों में उपयोग को लेकर विचार विमर्श किया गया।
खान एवं भूतत्व विभाग को रॉयल्टी से प्राप्त राशि का एक नियत प्रतिशत डिस्टिक मिनिरल फंड में आहरित होता है। जिसका उपयोग माइनिंग से प्रभावित क्षेत्रों एवं लोगों के कल्याण हेतु विभिन्न अनुमान्य गतिविधियों के लिए किया जाता है।
वर्तमान में डिस्टिक मिनिरल फंड में लगभग 86 लाख रुपए राशि उपलब्ध है।
जिला पदाधिकारी ने माइनिंग वाली नदियों के किनारे बसे गांवों में प्राथमिक विद्यालयों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके लिए सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वैसे उपयुक्त विद्यालयों को चिन्हित करने का निर्देश दिया जहां अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की अति आवश्यकता हो।
इसी प्रकार प्रभावित क्षेत्र के गांवों में सामुदायिक केंद्र भवन के निर्माण के लिए भी उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
स्थल चिन्हित होने के बाद आवश्यकता की प्राथमिकता के अनुरूप उपलब्ध निधि के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक निदेशक खान एवं भूतत्व ,जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Other Important News