October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज हरदेव भवन सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की, जिला में आने वाले कामगारों को 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान.

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज हरदेव भवन सभागार में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की, जिला में आने वाले कामगारों को 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान.

केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस अभियान के तहत बाहर से अपने जिला में आने वाले कामगारों को 125 दिनों के रोजगार का प्रावधान किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों/ एजेंसियों के माध्यम से क्रियान्वित 25 प्रकार के कार्यों/ योजनाओं में बाहर से आए लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत भवन का निर्माण, शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह निर्माण, राष्ट्रीय उच्च मार्गों का निर्माण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, आंगनवाड़ी सेंटर भवन निर्माण आदि जैसे कार्यों/ योजनाओं में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अपने विभाग की अनुमान्य योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर अधिक से अधिक बाहर से आने वाले कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही योजना की विवरणी एवं रोजगार प्राप्त लोगों की संख्या से संबंधित जानकारी इसके लिए बनाए गए विशेष पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डी आर डी ए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, डीपीएम जीविका सहित विभिन्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Other Important News