October 19, 2024

ख़बरे टीवी – करोना महामारी से समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, बिहार शरीफ रामचंद्रपुर स्थित आंगनबाड़ी ट्रेनिंग सेंटर में नेशनल एलाइंस ऑफ बहुजन ऑर्गनाइजेशन (नाबो) के नालंदा जिला इकाई की बैठक

करोना महामारी से समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, बिहार शरीफ रामचंद्रपुर स्थित आंगनबाड़ी ट्रेनिंग सेंटर में नेशनल एलाइंस ऑफ बहुजन ऑर्गनाइजेशन (नाबो) के नालंदा जिला इकाई की बैठक, 

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ रामचंद्रपुर स्थित आंगनबाड़ी ट्रेनिंग सेंटर में नेशनल एलाइंस ऑफ बहुजन ऑर्गनाइजेशन (नाबो) के नालंदा जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई, जिसमें नालंदा जिला के सभी प्रखंडों में संचालित कर रहे सोसाइटी स्वयं सेवी संस्थान के प्रतिनिधि ने भाग लिया, जिसमें कार्यालय प्रभारी इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि,

आज के इस बैठक में नालंदा जिला इकाई नेशनल अलायंस ऑफ बहुजन ऑर्गेनाइजेशन के कमिटी का गठन किया गया, जिसमें जनाब निजामुद्दीन अंसारी सचिव समाज विकास समिति इस्लामपुर अध्यक्ष, श्री राधे लखन प्रसाद लोक सेवा आश्रम चिकसौरा को महासचिव, बलिराम दास उपेक्षित कल्याण समिति हरनौत को उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार, जय प्रभा समाज कल्याण संस्थान राजगीर और शशिकांत कुमार कर्पूरी सेवा सदन राजगीर को सचिव, निवास कुमार समाज सेवा केंद्र नानंद और वीरेंद्र कुमार श्री दुर्गे समाज कल्याण संस्थान गिरियक को मीडिया सचिव, उमेश रविदास ग्रामीण जन प्रबंधन केंद्र हिलसा को शांति सद्भाव सचिव, रामाधीन रविदास मानव चेतना विकास संस्थान इमादपुर बिहार शरीफ और सुभाष कुमार विनोवा आश्रम इस्लामपुर को समन्वयक, और इंजीनियर अली अहमद ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी भैसासुर बिहार शरीफ को कार्यालय प्रभारी, सर्वसम्मति से चुना गया है,

नावो का कहना है, नहीं किसी से भीख मांगते हम अपना अधिकार मांगते इस संगठन में सशक्त बहुजन समाज बनाने और जो भी संस्थान बहुजन समाज के लिए कार्य कर रहे हैं, सब लोगों को एकजुट करना है और साथ ही साथ इस करोना महामारी में लोगों को जागरूक करना और इस महामारी से समाज और देश को कैसे बचाया जाए इस पर भी मंथन किया गया और सभी संस्थानों ने कहा कि हम लोग समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और भी तेजी से इसे करने का काम करेंगे,

लोगों के बीच मास का वितरण और मास लगाने के लिए जागरूकता के साथ-साथ लोगों को कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने के लिए और साथ ही साथ बेवजह घरों से ना निकलने की अपील करेंगे डोर टू डोर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में बताएंगे और जागरूक करने का काम करेंगे, क्योंकि यह कोरोना महामारी से डरना नहीं है, बल्कि इससे लड़ना है, तभी करोना हारेगा देश जीतेगा, इन्हीं सब बातों के साथ संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया, इस मौके पर सैकड़ों संगठन के लोग मौजूद थे.

Other Important News