November 24, 2024

ख़बरे टीवी – मजदूर विरोधी जन विरोधी देश विरोधी मोदी सरकार के लॉकडाउन जनित कष्ट के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) –  मजदूर विरोधी जन विरोधी देश विरोधी मोदी सरकार के लॉकडाउन जनित कष्ट के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत नालंदा जिला अधिकारी के समक्ष 7 सूत्री मांगों को लेकर 3 जुलाई 2020 को प्रदर्शन किया गया.

मांगे -:1. सभी मजदूरों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले को ₹10000 मासिक लॉकडाउन गुजारा भत्ता दिया जाए. तथा उसके परिवार को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो अनाज मुहैया कराया जाए .
2. सभी प्रवासी मजदूरों के तत्काल स्थाई रोजगार की व्यवस्था की जाए, बंद पड़े चीनी मिल झूठ मिलता था हजारों छोटे मझोले कर खाने के चालू किया जाए.
3. मनरेगा आशा विद्यालय रसोईया, आंगनबाड़ी, बीड़ी मजदूर तथा आंदोलनरत एंबुलेंस कर्मियों एवं असंगठित कामगार आदि सभी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ₹500 प्रतिदिन या ₹15000 मासिक मजदूरी दी जाए .
4. जो भी प्रवासी मजदूर अभी भी बाहर फंसे हैं, उन्हें सरकारी खर्च पर वापस लाया जाए और जो पुनः अपने पूर्व काम की जगह वापस जाकर काम करना चाहते हैं उन्हें काम पर रखवाने और बकाया वेतन दिलाने की गारंटी की जाए. 
5. श्रम कानूनों में किए गए मजदूर विरोधी संशोधनों को वापस किया जाए और मजदूर हित की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकतानुसार नए कानून बनाई जाए ।
6.मजदूरों को संगठित होने और अपने हक अधिकार के लिए मांग उठाने की आज़ादी दी,
7. मालिक मजदूर संबंधों के मामले में सभी क्षेत्रों में त्रिपक्षीय समिति का निर्माण करो और मजदूर वर्ग के सहमति के बगैर कोई एकतरफा फैसला नहीं होने की गारंटी की जाए ।

अस्पताल चौराहा बिहार शरीफ से प्रदर्शनकारी नालंदा जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल नालंदा उप विकास आयुक्त से मिलकर 7 सूत्री मांग को प्रस्तुत किया जिसे प्रधानमंत्री के पास भेजने का आश्वासन दिया गया प्रतिनिधिमंडल में ऐक्टू के मकसूदन शर्मा, सीटू के जनार्दन प्रसाद, एटक के रामनरेश सिंह, इंटक के अमित पांडे थे।
इस प्रदर्शन में खेत मजदूर सभा के शिवशंकर प्रसाद ,प्रमोद यादव रामदास अकेला, इनौस के जिला अध्यक्ष वीरेश कुमार , जयन्त आनंद , बिहार राज्य युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद अधिवक्ता, निर्माण मजदूर जगदीश दास, बिहार राज्य जनवादी बीड़ी मजदूर यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य रामप्रीत प्रसाद, सुभाष शर्मा ,बंगाली दास ,किसान नेता भुनेश्वर प्रसाद, ठेला फुटपाथ मेंडर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल सचिव रामदेव चौधरी, अध्यक्ष किशोर साव ,खेत मजदूर यूनियन के विपिन पासवान, श्रवण पासवान, विजय कुमार, बीड़ी मजदूर रमेश पंडित, बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति शिक्षक संघ के सचिव हरेंद्र चौधरी, बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ( इंटक )के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला सचिव कुमार गौतम अरुण, एटक के मोहन प्रसाद शामिल थे.

Other Important News