ख़बरे टीवी – 20 जुलाई तक कर्मियों के सर्विस बुक को एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटाइज नहीं कराने वाले डीडीओ के जुलाई माह के वेतन निकासी पर लगेगी रोक
20 जुलाई तक कर्मियों के सर्विस बुक को एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटाइज नहीं कराने वाले डीडीओ के जुलाई माह के वेतन निकासी पर लगेगी रोक
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा राज्य के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के सर्विस बुक को डिजिटाइज करने के लिए एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।
इसके लिए सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों के सर्विस बुक की डिजिटल प्रविष्टि एचआरएमएस पोर्टल पर कराने का दायित्व दिया गया है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को दो बार आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग 170 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों द्वारा यह कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने इस पर गहरा असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि 20 जुलाई तक सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अनिवार्य रूप से सभी संबंधित कर्मियों के सर्विस बुक की प्रविष्टि एचआरएमएस पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। इसका अनुपालन नहीं करने वाले डीडीओ के जुलाई माह के वेतन निकासी पर रोक लगाई जाएगी।