ख़बरे टीवी -बिहार में कोरोना की बढ़ती संख्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा इसलामपुर नगर पंचायत स्थित आजीविका दीदीयों के द्वारा….
बिहार में कोरोना की बढ़ती संख्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा इसलामपुर नगर पंचायत स्थित आजीविका दीदीयों के द्वारा….
मुरलीधर प्रसाद केसरी, इसलामपुर,नालंदा( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार में कोरोना की बढ़ती संख्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा शुक्रवार को इसलामपुर नगर पंचायत स्थित आजीविका दीदीयों के द्वारा नगर के फुटपाथी दुकानदारों, ठेला-रिक्शा चालकों सहित अन्य गरीब-गुरबों के बीच निःशुल्क मास्क और साबुन वितरण किया गया। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बतलाया कि
पूरे नगर पंचायत में एक वर्ष पूर्व फुटफाथी दुकानदार, ठेला व रिक्शा चालकों का एक सर्वे कराया गया था, जिसकी संख्या 985 थी। उसी सर्वे के आलोक में शुक्रवार से अजीविका दीदी क्रमशः सविहा खातून, गुड़िया कुमारी एवं पूनम सिन्हा के द्वारा सभी लाभुकों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया जो कई दिनों तक चलेगी।