November 24, 2024

ख़बरे टीवी – जमीनी विवाद में पिस्तौल लहराना युवक को पड़ा मंहगा, थाना पुलिस ने खदेड़ कर युवक को किया गिरफ्तार.

 

जमीनी विवाद में पिस्तौल लहराना युवक को पड़ा मंहगा, थाना पुलिस ने खदेड़ कर युवक को किया गिरफ्तार.

ककड़िया गांव में पिस्तौल लेकर जाते युवक

अनीशा सिन्हा, नूरसराय ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव में जमीनी विवाद में युवक को पिस्तौल लहराना मंहगा पड़ गया। इतना ही नही पिस्तौल लहरा रहे युवक का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो देख थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ त्वरित करवाई के लिए ककड़िया गांव पहुंचकर पिस्तौल लहरा रहे युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि युवक भागने के क्रम में पिस्तौल दूसरे के घर में फेंक दिया।

 

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गांव के ही ललित राम व मुन्ना राम दोनों चचेरे भाई के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी थी। वहीं मारपीट के दौरान ललित राम का पुत्र दीपक राम अपना दबंगई दिखाते हुए पिस्तौल लहरा रहा था। पुलिस ने दीपक राम को गिरफ्तार कर लिया। दीपक राम के निशानेदेही पर गांव के ही राजेश राम को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Other Important News