ख़बरे टीवी – कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता वाहन सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में लोगों को करेगा जागरूक, उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए जागरूकता वाहन सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में लोगों को करेगा जागरूक, उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आज.
कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है।
इसके संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक-एक जागरूकता वाहन का परिचालन कराया जा रहा है।
आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता वाहन लगातार प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर प्री-रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश के माध्यम से लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के बारे में जागरूक करेगा।