November 23, 2024

ख़बरे टीवी – संडे संवाद फेसबुक पर लाइव के माध्यम से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की

संडे संवाद फेसबुक पर लाइव के माध्यम से नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहार सरकार के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – उन्होंने बताया की बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कोरोना के इस वैश्विक महामारी में काफी सक्रिय होकर बिहार के आम आवाम के लिए काफी चिंतित हैं और रोज लगातार अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे, बिहार के रीढ़ कहे जाने वाले प्रवासी मजदूर भाइयों से भी उनका हालचाल जानते हैं, कमी, बेशी, रहन, सहन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे, सामग्री एवं साधन का भी समीक्षा करते हैं, श्री कुमार ने बताया कि जो जिस प्रकार के प्रवासी मजदूर भाइयों में हुनर है, उन्हें उस प्रकार का ही काम बिहार में दिया जाएगा, ऐसे भी सरकार जल जीवन हरियाली एवं मनरेगा के माध्यम से बिहार में रोजगार मुहैया करा रही है,

बिहार में कृषि के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं, सरकार उन्हें भी तलाश रही है, सांसद श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार से बात कर श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाए। जिसका लाभ बिहार के प्रवासी मजदूरों को हो रहा है। सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए। अपना काम करें दो गज् दूरी बहुत जरूरी है, मास्क का उपयोग जरूर करें मास्क नहीं रहने पर गमछा, रुमाल सभी उपयोग कर सकते हैं, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, बाजार एवं ऑफिस में कार्य करने वाले लोग सैनिटाइजर का उपयोग करें। साथ में श्री कुमार ने जिला प्रशासन के कार्यों की भी प्रशंसा की नालंदा के सभी पदाधिकारी कोरोना योद्धा सभी जिला प्रशासन के लोगों, सभी पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग जुड़े सभी पदाधिकारी डॉक्टर नर्स एंबुलेंस कर्मी, बैंक एवं पोस्ट ऑफिस से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी कर्मचारी, इस विपदा के समय में लोगों की सेवा करने में आगे आए समस्त उद्योगपति समाजसेवी को भी नमन और प्रणाम किए, बिहार अब आत्मनिर्भर होगा बिहार के हर हाथों में काम मिलेगा ऐसी सोच हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की है। सभी देश वासियों के सहयोग से कोरोना हारेगा, देश जीतेगा।

Other Important News