नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार पेस्टीसाइड एवं बीज दुकान संचालकों को लगातार प्रताड़ित करते है…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहारशरीफ नालंदा जिला सीड्स एण्ड पेस्टीसाइड एसोसिएशन के सचिव सह कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने दीपनगर स्थित न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट किया है ।
आज नालंदा सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल दीपनगर के न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के आवास पहुंचकर उनके परिवार जनों से मिलकर उनकी मृत्यु के कारणों की जानकारी ली परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मौत मानसिक प्रताड़ना के चलते हुई है परिवार जनों से मिलने के बाद दिलीप कुमार ने कहा कि नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार पेस्टीसाइड एवं बीज दुकान संचालकों को लगातार प्रताड़ित करते रहते है तथा अपने कर्मीयों की सहायत से नाजायज राशि बसुलने का काम करवाने में लगे रहते हैं । श्री कुमार ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के प्रताङना के कारण ही दीपनगर स्थित न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा की मौत हृदय गति रुकने से हुआ है इसके लिए जिलाधिकारी एवं विभाग के आलाधिकारियों से राजीव कुमार को सेवा से बर्खास्त करते हुए धारा 302 के तहत हत्या करने की प्राथमिकि दर्ज कराने का मांग किया है । उन्होने बताया की पिछले दिनो जांच के नाम पर दीपनगर में स्व कुशवाहा समेत अन्य दुकानदारों पर धौंस दिखाते हुए मोटी रकम की मांग किया था जिसका विरोध करने पर अपने कर्मचारी के माध्यम से सरकारी बीज दुकान में रखबाते हुए सरकारी बीज बेचने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया था जिसके बाद वे परेशान रह रहे थे ।उतना ही नहीं छापेमारी के बाद भी रोजाना किसी न किसी को उनके दुकान पर भेजकर उन्हें परेशान किया गया जिससे वे बहुत परेशान रहने लगे थे उनके परिवार के सदस्यों ने जो कागजात दिखाया उसमें जब्ती सूची में लिखा हुआ कुछ और है और जो कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा हुआ कुछ और है इससे यह साफ़ पता चलता है कि जिला कृषि कार्यालय में क्या चल रहा है जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार की मनमानी का यह हाल है की स्टॉक एवं प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के नाम पर पूरे जिले में इन लोगों के द्वारा लूट मचा कर रख दिया गया है
दीपनगर के ही दूसरे मामले में दुकान को सील किया गया एवं नोटिस दिया गया धान के नाम पर लेकिन उनका लाइसेंस निलंबित किया गया उर्वरक के नाम पर इस तरह से सीडस एवं पेस्टिसाइड दुकानों पर मनमानी अब नहीं चलने दिया जाएगा
नालंदा के दुकानदार आवश्यकता पड़ने पर पटना में भी जाकर घेराव एवं धरना प्रदर्शन करेंगे
सचिव कुमार ने बताया कि वहाँ जाने पर पता चला कि दो छोटे दुकानदार को भी उसके दुकान में सरकारी बीज दिखाकर उसपर मुकदमा दर्ज कर उसे सील कर दिया गया है उनके मौत के बाद दिनांक 2 जून को बिहारशरीफ प्रखंड के सभी पेस्टीसाइड एवं बीज से संवधित दुकानदार अपने अपने दुकानों को बंद रखा तथा जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार के विरोध में प्रदर्शन एवं नारेवाजी भी की थी उसके वाबजूद उनपर कोई कार्यवाही नहीं होना कुछ और ही दर्शाता है ,
मृतक उपेंद्र जी के परिवार से मिलने वालों में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति जी नालंदा के पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया के साथ साथ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह सचिव कोषाध्यक्ष के अलावे कई पुराने दुकानदार भी मौजूद थे ।
