October 19, 2024

ख़बरे टी वी – मखदूम-ए-जहां हजरत शेख शर्फउद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह. का 659 वां उर्स मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा

*मखदूम-ए-जहां हजरत शेख शर्फउद्दीन अहमद यहिया मनेरी रह. का 659 वां उर्स मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा।*


( ख़बरे टी वी – 9523505786 ) – स्थानीय खानकाह मुअज्जम में आयोजित प्रेस वार्ता में मखदूम-ए-जहां के गद्दीनशीं सैय्यद शाह सैफुद्दीन अहमद फिरदौसी ने बताया कि कोरोना जैसे विश्विक महामारी को लेकर व सरकार के जारी गाइडलाइन्स का एहतराम करते हुए इस बार चिरागा मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। शुक्रवार को लोग घरों से ही मगरिब के बाद कुल व फातिहा पढ़कर मुल्क ,राज्य व जिला की सलामती के लिए दुआ करेंगे। हो सके तो मखदूम के चाहने वाले 10 ज़रूरतमंदों को खाना खिलाएं। निगाह के सामने रहने से कोई मखदूम के करीब नहीं होता,जो दिल से करीब है,वही करीब है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निजात के लिए अब दुआ ही काम आएगी। दुआ से अल्लाह हर परेशानी को दूर करते है। इसलिए मेरी अपील है कि लोग दरगाह शरीफ नहीं आएं, भीड़ कतई न लगाएं।
वहीं एडीएम नौशाद आलम ने कहा कि मखदूम साहब जैसी सख्शियत के बारे में कुछ भी बोलना मतलब सूरज को रोशनी दिखाने जैसी है। उस बार चिरागा मेला तो नहीं लगेगा लेकिन दुआ के लिए चंद लोगों को अनुमति दी गई है ताकि रस्मअदायगी हो जाए। प्रशासन की तरफ से चढ़ने वाला चादर भी दो लोगों के माध्यम से पेश कर दी जाएगी। किसी भी कीमत पर लॉक डाउन का पालन करना होगा। शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा। दुआ कहीं से भी की जा सकती है। आमलोगों को चादरपोशी की अनुमति नहीं होगी।
मौके पर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ,एसडीपीओ इमरान परवेज़ व डीपीआरओ रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Other Important News