November 24, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा जिला पदाधिकारी ने प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता है

प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उच्च प्राथमिकता.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – नालंदा जिला पदाधिकारी ने प्रवासी कामगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकता है।
इस उद्देश्य से क्वॉरेंटाइन सेंटर में आने वाले सभी प्रवासियों की स्किल मैपिंग लगातार कराई जा रही है। यह कार्य महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के द्वारा विभिन्न उद्योग विस्तार पदाधिकारियों के माध्यम से लगातार कराया जा रहा है। अब तक नालंदा जिला में लगभग 10 हजार प्रवासियों की स्किल मैपिंग कराई गई है। इनमें से 3 हजार से अधिक कुशल श्रेणी के कामगार तथा शेष अकुशल श्रेणी के कामगार पाए गए हैं।
कुशल श्रेणी के कामगारों में मुख्य रूप से कारपेंटर, दर्जी, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, योगा ट्रेनर, पेंटर, राजमिस्त्री, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन मैकेनिक, सेल्समेन, लोहे से कृषि आधारित यंत्र बनाने वाले कर्मकार, प्रिंटिंग प्रेस से संबंधित कामगार, कुक, लैब टेक्नीशियन आदि शामिल हैं।
इनमें से स्वरोजगार के लिए इच्छुक लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति उद्यमी योजना, मुद्रा योजना आदि के तहत अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनसे लगातार संवाद स्थापित कर उनके क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद उन्हें संबंधित कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा एवं स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में आज जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने प्रवासियों के स्किल मैपिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा रोजगार हेतु आगे की संभावनाओं के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
विभिन्न सरकारी कार्यकारी विभाग/ एजेंसी को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न श्रेणी के कामगारों की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार निजी क्षेत्र के उद्योग एवं व्यवसाय के लिए भी विभिन्न श्रेणी के कुशल एवं और कुशल कामगारों की आवश्यकता है। इसके लिए संबंधित विभाग/ एजेंसी, निजी उद्योगपति एवं व्यवसाई कामगारों की आवश्यकताओं को उद्योग विभाग द्वारा जारी विशेष पोर्टल shramsadhan.bih.nic.in पर दर्ज करा सकते हैं। उनके डिमांड के अनुरूप उपलब्ध वर्कफोर्स में से उन्हें उपयुक्त श्रेणी के कामगार उपलब्ध कराए जाएंगे।


जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को ऐसे सभी कार्यकारी विभाग, एजेंसी एवं निजी उद्योगपतियों / व्यवसायियों से संपर्क कर कामगारों की आवश्यकता को ऑनलाइन दर्ज कराने का निदेश दिया।
इस ऑनलाइन पोर्टल पर 9 मुख्य श्रेणी तथा 77 उप श्रेणी के स्किल को अलग-अलग सूचीबद्ध किया गया है। मुख्य श्रेणी में बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, कंप्यूटर एंड आईटी, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल, फूड प्रोसेसिंग, जेनरल सर्विसेज (ड्राइवर, टेलर, कुक आदि), हेल्थ केयर, वाहन मैकेनिक, टैक्सटाइल एंड हैंडलूम तथा अन्य श्रेणी को शामिल किया गया है।
प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से भी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी लोगों का जॉब कार्ड बनाया जा रहा है। अब तक पूर्व से 146 जॉब कार्ड धारी प्रवासियों के अलावा 778 लोगों को नया जॉब कार्ड दिया गया है। यह सिलसिला लगातार जारी है। अब तक 613 प्रवासी जॉब कार्ड धारियों को मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत काम दिया जा चुका है।
जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं एलडीएम को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रवासियों को दिलाने के लिए तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, एलडीएम, श्रम अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News