November 24, 2024

ख़बरे टीवी – मांगने गए थे पानी , पर यह क्या, यह तो जान पर ही बन आई, आखिर कब तक बहानेबाजी से चलेगा काम.

मांगने गए थे पानी , पर यह क्या, यह तो जान पर ही बन आई, आखिर कब तक बहानेबाजी से चलेगा काम.

रंजीत कुमार, बिहार शरीफ ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहारशरीफ प्रखंड स्थित मघड़ा पंचायत के मघड़ा सराय वार्ड 6 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल – नल योजना के तहत हर घर में पानी की सप्लाई पहुंचाने का सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है|

इस योजना के तहत मघड़ा सराय मैं 14 लाख कि अधिक राशि से मीनार का निर्माण कराया गया, ताकि वार्ड 6 मघड़ा सराय के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाए, परंतु विडंबना यह है कि, इस वार्ड के वार्ड पति वाडो पंडित एवं सचिव अशोक कुमार गुप्ता की मनमानी- करीब 40 से 50 घरों में पानी की सप्लाई सही से नहीं की जा रही है| इसी की शिकायत लेकर स्थानीय देवेंद्र मालाकार ने जब इन लोग से किया तो, आग बबूला हो गया और अपने कुछ गुर्गों के साथ मिलकर शाम में घेरकर मारपीट किया, किसी प्रकार अपनी जान को बचाकर देवेंद्र मालाकार भाग कर अपनी जान बचाई,

इस घटना से उस मोहल्ले के लोग में काफी रोष व्याप्त है, लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक किया गया है, परंतु ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही कोई पदाधिकारी ही, हम लोगों की समस्याओं को सुध लेने यहां पहुंचे, बता दें कि इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि एवं संबंधित लोगों से बातचीत से पता चला है, कि उक्त मोहल्ले ऊंचाई पर है, जिससे पानी सप्लाई में परेशानी हो रही है, वर्तमान समय में जल मीनार की मोटर 5 एचपी का लगा हुआ है, अगर समय रहते इन परेशानियों को दूर नहीं किया गया तो बड़ी वारदात से इंकार भी नहीं किया जा सकता, सरकार द्वारा चलाए गए इन योजनाओं का लाभ उन गरीबों असहाय लोगों को वर्तमान समय में वंचित रहना पड़ रहा है|

Other Important News