ख़बरे टीवी – नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की जोरदार तरीके से मांग उठाई है
बिहार शरीफ को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की माँग:- अकेला
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – बिहार शरीफ:- नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बिहार शरीफ शहरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की जोरदार तरीके से मांग उठाई है,
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, पटना के कमिश्नर श्री संजय कुमार अग्रवाल ,नालंदा के डीएम श्री योगेंद्र कुमार ,को मेल करके सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है, इस बारे में चैंबर के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण के कारण नगर निगम, बिहार शरीफ बीते एक माह से कंटेनमेंट जोन में रखा गया |
इस दौरान बिहार शरीफ में संक्रमित पाए गए सभी लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं बीते एक माह के दौरान एक भी नया के सामने नहीं आया है इन हालात के मद्देनजर बिहार शरीफ नगर निगम को यथाशीघ्र कंटेनमेंट जॉन से मुक्त किया जाना चाहिए ।ताकि कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सामान्य दुकानदार गतिविधियां शुरू की जा सके । कहा गया है कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों लोगों की रोजी-रोटी से जुड़ा मामला है दुकानदार 2 महीने से दुकान और गोदाम किराया, स्टाफ का वेतन ,बिजली बिल, बैंक का ब्याज आदि से दुकानदारों की कमर टूट गई है । वह 2 महीने से अपनी दुकान की पूंजी लगभग आधा खत्म कर चुके हैं, अगर शीघ्र अनुमति नहीं दी गई तो हजारों परिवार को सामने रोजी रोटी कि विकट समस्या खड़ी हो जाएगी और वे रोड पर आ जाएंगे।