ख़बरे टीवी – राजगीर, होम्योपैथिक दवा का वितरण व स्क्रीनिंग कार्य जागरूकता टीम पहुंची राजगीर
16 मई राजगीर, होम्योपैथिक दवा का वितरण व स्क्रीनिंग कार्य जागरूकता टीम पहुंची राजगीर ।
( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक- सुनील कुमार के निर्देश पर नालंदा,सिलाव व राजगीर की रेलवे कॉलोनियों में रेलवे कर्मचारियों के बीच कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मंडल अस्पताल दानापुर के होम्योपैथिक चिकित्सक- डॉ. नंदलाल शर्मा, रेलवे कल्याण निरीक्षक- एकलव्य कुमार ज्योति, स्काउट गाइड- दिपक कुमार, चितरंजन सिंह, रॉबिन कुमार के द्वारा होम्योपैथ दवा का वितरण व स्क्रीनिंग जांच भी हुई । मौके पर कल्याण निरीक्षक- एकलव्य कुमार ज्योति ने कहा कि देश में फैले कोविड19(कोरोना) जैसे संक्रमण बीमारी को रोकथाम को लेकर दानापुर मंडल के द्वारा यह एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवाओं का वितरण व स्क्रीनिंग कार्य यह एक बहुत बड़ा कारगर उपाय है । मौके पर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान नेे रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण जैसे महामारी को हल्के में ना लें , चाहे कार्य स्थल पर हो या घर में हो, ध्यान रहे, खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी इससे सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करें सोशल डिस्ट्रेसिंग का ध्यान रखें, चेहरे पर मास्क पहने, समय-समय पर हाथ को साबुन से साफ करते रहे। बिना जरूरी कार्य को घर से न निकले। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक आदि लोग शामिल थे।