ख़बरे टीवी – वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन में भूखे बत्तख एवं हंसों को लॉक डाउन की खामोशी में ग्रामीणों ने किया भोजन का प्रबंध.
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन में भूखे बत्तख एवं हंसों को लॉक डाउन की खामोशी में ग्रामीणों ने किया भोजन का प्रबंध.
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉक डाउन में घोड़ा कटोरा झील भी पर्यटकों से महरूम है। राजगीर रोपवे से पूर्व एवं घोड़ा कटोरा गांव से पश्चिम दिशा में चारों तरफ पहाड़ों से घिरे झील की प्राकृतिक सुंदरता मनोरम एवं विहंगम है। पूर्व में पर्यटकों व देशी/विदेशी सैलानियों के आगमन से यहां की झील में तैरते विभिन्न प्रजातियों के हंस एवं बत्तखों को भी नाना प्रकार के व्यंजन मिल जाते थे परंतु लॉक डाउन में सैलानियों की अनुपस्थिति से इन जीव-जंतुओं के चेहरे पर भी भूख से मायूसी देखने को मिल रही है।
छात्र राजद के नालंदा जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि कभी भी पर्यटन विभाग या वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा इन मासूम जीव-जंतुओं को भोजन देते हुए ग्रामीणों की नजर नहीं पड़ी है। अब खामोशी में इन बेचारों को प्रतिदिन प्रातःकालीन भ्रमण पर आने वाले ग्रामीणों/बुद्धिजीवियों की ही बेसब्री से प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। शनिवार को प्रातःकाल में भौतिक दूरी का अनुपालन करते हुए घूमने आए घोड़ा कटोरा, मंगर विगहा, आदमपुर आदि के ग्रामीणों द्वारा इन्हें फरही, कुरकुरे, चिप्स, बिस्कुट खिलाया गया। लोगों को देखते ही भूख से व्याकुल हंस एवं बत्तख झील से तैरते हुए किनारे आ गए। प्रातःकालीन भ्रमण पर आए विपिन कुमार, संतोष कुमार, अरूण कुमार सहित सभी लोगों ने भौतिक दूरी का अनुपालन करते हुए इन जीव-जंतुओं को फरही, कुरकुरे, चिप्स व बिस्कुट खिलाया।