November 24, 2024

ख़बरे टीवी – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर दुकानदारों को संक्रमण से बचाने के लिए चैंबर ने लक्ष्मण रेखा खीचा.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर दुकानदारों को संक्रमण से बचाने के लिए चैंबर ने लक्ष्मण रेखा खीचा.

( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) बिहार शरीफ :- 9 मई,भारत के मशहूर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर शत – शत नमन करते नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा कि, पूरा हिंदुस्तान लॉक डाउन में चल रहा है, भारत में रोजाना करीबन 3500 सौ लोग संक्रमित हो रहे हैं|

बिहार शरीफ उससे अछूता नहीं है, बिहार शरीफ को कंटेमेंन्ट जोन में रखा गया है, अति आवश्यक सेवा दे रहे, किराना , गल्ला, फल , सब्जी दुकानदार से सैकडो़ लोगों सम्पर्क हैं, जिससे उनको संक्रमण होने का ज्यादा खतरा होता हैं। सोशल डिस्टेंसई बना रहे इसके लिए नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लक्ष्मणरेखा खीचा है,

दुकानदार भाइयों एवं ग्राहकों से अपील किया गया कि लक्ष्मणरेखा पार ना करें सोशल डिस्टेंस  का पूरा पालन करें, ‘सोशल डिस्टेंस  अपनाओ करोना वाइरस को भगाओ , एवं मास्क का इस्तेमाल करें मुरारपुर, भरावपर, मछली मार्कट, दुर्गा स्थान आदि जगह पर दुकान मे लक्ष्मणरेखा किया गया एवं मास्क पहनाया गया ।

इस अवसर पर सभी दुकानदारों को मास्क पहनाया गया एवं काला फीता बांधकर लक्ष्मणरेखा खींचा गया । इस अवसर पर नालंदा जिला जन जीवक सघ के सचिव- बिपिन कुमार सिन्हा, नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष- सच्चिदानंद प्रसाद, प्रचार प्रसार मंत्री- अनिल कुमार, उपसचिव- श्याम सुंदर गुप्ता , अनिल कुमार, संजय कुमार ,मुन्ना साव, युवा तैलिक साहु सभा बिहार शरीफ ईकाई के नगर अध्यक्ष- रौशन कुमार गुप्ता, महासचिव- शिवम भारती, जितेंद्र राज आदि लोग थे|

Other Important News