November 24, 2024

ख़बरे टीवी – पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्यालय प्रांगण में विरायतन संस्थान राजगीर के द्वारा वैसे ज़रूरतमंद  गरीब परिवारों के बीच सोसल डिस्टेंशिंग पालन करते हुए राशन सामग्री का किया वितरण 

पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्यालय प्रांगण में विरायतन संस्थान राजगीर के द्वारा वैसे ज़रूरतमंद  गरीब परिवारों के बीच सोसल डिस्टेंशिंग पालन करते हुए राशन सामग्री का किया वितरण 

कारोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लेकर केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन के कारण गरीब माध्यम वर्गीय परिवारों को दो महिनों से खाने पीने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ है । खासकर प्रतिदिन भागदौड़ कर कमाने वाले परिवारों के काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

हालांकि इस लॉक डाउन मैं सरकार , प्रसासन ,विभिन्न संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता सेवा भाव से दिन प्रतिदिन वैसे जरूरत मंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं । शनिवार को गिरियक प्रखंड के पावापुरी स्थित तीर्थंकर महावीर विद्यालय प्रांगण मैं विरायतन संस्थान राजगीर के द्वारा वैसे ज़रूरत मंद 125 गरीब परिवारों के बीच सोसल डिस्टेंशिंग पालन करते हुए राशन सामग्री का वितरण किया ।

विरायतन संस्थान ने पूरी , पूरणबीघा गांव मे सर्वे कर लक्षित गरीब असहाय परिवारों के बीच 18 किलो का राहत पैकेट का वितरण किया है । प्रत्येक पैकेट में पाँच किलो चावल ,पांच किलो आटा , ढाल 2 किलो ,सरसों तेल 2 किलो ,चीनी 2किलो ,चायपत्ती 200 ग्राम , नमक 1 पैकेट , मसाला सहित हाथ धोने के लिए 2 साबुन का वितरण किया गया । इस अवसर पर तीर्थंकर महावीर विधा मंदिर के प्राचार्य डॉ कौशल किशोर कौशिक ने बताया कि विरायतन संस्थान के प्रेसिडेंट एव फ़ोर्स मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय फिरधौशिया के सौजन्य से शानिवार को लॉक डाउन के कारण वैसे असहाय गरीब 125 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया|

जिससे लॉक डाउन की अवधि में अपनी भोजन की पूर्ति कर सके। उन्होंने बताया कि एक पैकेट में चार लोगों के लिए भरपूर है । डॉ कौशल किशोर ने बताया कि 2 से 3 दिनों के अंदर दसरथपुर ,दुर्गापुर घोषरावा आदि गांव मे सर्वे कर 250 जरूरत मंद लोगों के बीच राशन वितरण किया जायेगा । इस अवसर पर कनक कुमार रमेश कुमार नीतिष कुमार अनिल कुमार विक्की कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Other Important News