October 18, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार के मुजफ्फरपुर में मौसम में नमी के बावजूद जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) चमकी बुखार का कहर शुरू

बिहार के मुजफ्फरपुर में मौसम में नमी के बावजूद जिले में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) चमकी बुखार का कहर शुरू हो गया |

एस के एम सी एच में इलाजरत चार वर्षीय मौसम कुमारी की मौत गई। जबकि उसकी जुड़वा बहन सुकी कुमारी की मौत सोमवार की सुबह हो गई थी। इस साल इस बीमारी से अब तक तीन बच्चे की मौत हो गयी है। इससे पूर्व सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के पुत्र आदित्य कुमार (तीन वर्ष) की मौत हो चुकी है।


 मुजफ्फरपुर जिले के SKMCH में इस साल अब तक चमकी बुखार से पीड़ित 15 बच्चे भर्ती किए गए हैं, जिसमें तीन की मौत हुई है ,नौ बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं|

वहीं तीन बच्चे फिलहाल अस्पताल के PICU के वार्ड में भर्ती हैं| SKMCH के अधीक्षक डॉ. एस.के. शाही ने ये जानकारी दी है।जानकारी के मुताबिक SKMCH में इलाजरत एईएस पीड़ित दो जुड़वां बहनों की मौत हो गई, एक बहन की मौत सोमवार को हुई थी, दूसरी बहन की भी स्थिति गंभीर थी| मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया,

इस साल (एईएस) से मरने वाले बच्चों की संख्या तीन हो गई है| जुड़वा बहनें सुखी कुमारी और मौसम की उम्र चार साल थी, दोनों मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा पंचायत के रौशनपुर चक्की के सुखलाल सहनी की बेटियां थी।

Other Important News