• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar : राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरियक प्रखंड के घोषरामा गांव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक शिविर का आयोजन..

Bykhabretv-raj

Jun 23, 2025

 

राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरियक प्रखंड के घोषरामा गांव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक शिविर का आयोजन..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@khabreTv :  दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरियक प्रखंड के घोषरामा गांव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गिरियक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन ने की यह सेमिनार कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान माई बहन योजना के लिए किया गया
इस अवसर पर शिविर में उपस्थित राजगीर विधानसभा के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही इस देश को अच्छे रूप से चला सकती है कांग्रेस पार्टी की सोच में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं चाहे वह सवर्ण समाज हो दलित समाज हो पिछड़ा समाज हो या अल्पसंख्यक समाज हो सभी के साथ कांग्रेस पार्टी का एक जैसा व्यवहार रहता है इसी सोच के तहत हमारे नेता राहुल गांधी ने माई बहन योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत यह प्रावधान दिया गया है कि 18 साल से ऊपर की बच्चियाँ एवं महिलाओं को अगर कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत सभी माता एवं बहनों को ₹2500 प्रति माह उन्हें दिया जाएगा
पूर्व जिला अध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने इस देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाया आपके सहयोग से ही यह आजादी मिली है पुनः आपके ही सहयोग से बिहार में महागठबंधन और कांग्रेस की सरकार आएगी आपलोगों को बस इसके लिए एक ही कार्य करना है चुनाव के वक्त जाती मजहब से ऊपर उठकर अपने लिए अच्छा जनप्रतिनिधि एवं अच्छा सरकार चुनना है
उन्होंने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो अभी सरकार चल रही है वह अपने रास्ते से भटक गयी है…

 

वह जनता के लिए काम करने की वजाय सिर्फ ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं के लिए काम कर रही है आज से पहले कोई भी सरकार इतनी भ्रष्ट नहीं थी और कोई भी सरकार के कार्यकाल में इतना भ्रस्टाचार नहीं था
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो माई बहन योजना कांग्रेस के द्वारा लाई जा रही है इसमें यह फॉर्म भरने की प्रक्रिया है इसे अवश्य पूरा करें जैसे ही सन 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी सबसे पहले 18 साल से लेकर वृद्धावस्था तक की महिलाओं को कांग्रेस पार्टी उनके जीविकोपार्जन के लिए बच्चियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए ₹2500 प्रति माह देने का काम करेगी
गिरियक प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन जी ने कार्यक्रम के बीच ही बहुत सारी महिलाओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के तहत फॉर्म भर के फार्म पर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करवा कर इस प्रक्रिया को पूरा किया साथ ही उन्होंने कहा कि आप मेरा मोबाइल नंबर भी लिख लीजिए जब भी आवश्यकता हो मुझे कॉल कीजिए मैं आपके बीच उपस्थित रहूंगा अगर किसी को माई बहन योजना के विषय में जानकारी लेनी हो तो मेरे द्वारा बताए गए नंबर पर संपर्क कर मुझसे जानकारी ले सकते हैं इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार के अलावे गांव के नौजवान कार्यकर्ता संतोष ठाकुर वीर बहादुर मांझी धनंजय कुमार अरविंद सिंह के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं गांव के बड़े बुजुर्ग उपस्थित थे।।
आपका
दिलीप कुमार
पूर्व जिलाध्यक्ष नालंदा कांग्रेस