• Mon. Dec 8th, 2025

@bihar: ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन…

Bykhabretv-raj

Jun 21, 2025

बिहार शरीफ़ के ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: स्थानीय ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के योग शिक्षक पवन कुमार एवं रंजय सिंह ने बच्चों को योग के तौर पर सूर्य नमस्कार से लेकर कई एक प्रकार के योग करवरकर उसे अपने दिनचर्या में लाने की सलाह दी। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पुष्प लता विद्यार्थी ने कहा कि योग क्रिया में मस्तिष्क को तनाव रहित या शांत रखने में मेडिटेशन की प्रमुख भूमिका है …

 

 

इसलिए योग निसंदेश सामग्र मानवता के स्वास्थ्य के लिए विश्व के मानव जाति के लिए भारत की सबसे बड़ी देन है। विद्यालय के सभी शिक्षक गण इस योग कार्यशाला में उपस्थित रहे जिसमें पवन कुमार रंजय सिंह किशोर कुमार पांडे विजय कुमार मोहम्मद नाजिम राजकुमार सिंह एसके गांगुली नाजिया खान मिलन रानी एवं कई शिक्षक उपस्थित रहे और बच्चों के मनोबल को हौसला बढ़ाया ।