October 19, 2024

ख़बरे टीवी – एकंगरसराय पंचायत, जहां के मुखिया ने यह बीड़ा उठाया, मेरे पंचायत में चाहे वह स्थानीय हो या किराएदार किसी के घर मे राशन की कमी नही

एकंगरसराय पंचायत, जहां के मुखिया ने यह बीड़ा उठाया, मेरे पंचायत में चाहे वह स्थानीय हो या किराएदार किसी के घर मे राशन की कमी नही

मुरलीधर प्रसाद केशरी, ख़बरे टीवी  –  कोरोना संकट में एक ओर जहां सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिये नगद राशि एवं मुफ्त राशन की व्यवस्था कराई जा रही है, वही कई स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी दिल खोलकर लोगों को मदद पहुचाने का काम किया जा रहा है, ऐसी ही एक कहानी है एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय के एकंगरसराय पंचायत का जहां के मुखिया ने यह बीड़ा उठाया कि मेरे पंचायत में चाहे वह स्थानीय हो या किराएदार किसी के घर मे राशन की कमी नही होगी, इसके लिये उन्होंने अपने मुखिया कार्यकाल के पूरे पांच वर्षो का पूरा वेतन लगभग डेढ़ लाख रुपये का सहयोग राशन खरीद हेतू दिया और राशन वितरण के सफल संचालन के लिये एक टीम का गठन कर हर तबके के लोगों को उसमे जोड़ा। ऐसे कार्य को सराहते और देखते हुए अन्य सक्षम लोगों ने भी इस पुनीत कार्य मे अपना-अपना सहयोग करना प्रारम्भ कर दिया। इस सम्बंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन लगने के बाद दिहाड़ी मजदूरों का काम बंद हो चुका था और माह का अंतिम समय होने के कारण लोगों के घर मे राशन समाप्त हो चुका था जिससे लोगो के समक्ष काफी भयावह स्थिति उतपन्न हो गई थी। इसलिये इन लोगों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल प्रारम्भ कर दी गई और प्रथम चरण में 1050 घरों में 10 किलो चाबल, 5 किलो आलू, 1 किलो दाल और नमक दिया गया। सबसे आश्चर्य वाली बात तो यह है एकंगरसराय बाजार में दूसरे प्रखंड एवं पंचायतों के सैकड़ो परिवार किराएदार के रूप में रहते है, उनको भी चिन्हित कर यह राशन पहुंचाया गया ।

प्रथम चरण में लगभग 105 किवंटल चाबल, 52 किवंटल आलू, 10 किवंटल दाल एवं नमक का वितरण किया गया इस पुनित कार्य मे मुखिया के अलावा पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह, पंजाब बैंक के प्रबन्धक राजकिशोर प्रसाद, हीरो शो रूम के प्रो0 अजय कुमार,इंडियन ऑयल के अधिकारी पुरुषोत्तम रंजन उर्फ चुन्नू, सर्बो मोबिल के गुडू कुमार, राइस मिल के निरंजन प्रसाद, डाकघर के अभिकर्ता अनिल कुमार, पी एच डी के कनीय अभियंता आनन्द कृष्ना, कार्यपालक अभियंता एल ई ओ धर्मेंद्र कुमार शिक्षक संजय कुमार, अवधेश चौधरी, जयप्रकाश समेत 61 लोगों ने भरपूर आर्थिक सहयोग किया । उसके उपरांत जब लॉक डाउन की अवधि बढ़ी तो पुनः मुखिया सरिता देवी ने अपने घर से वैसे 300 परिवार के बीच जिन्हें राशन कार्ड नही था उन सभी परिवारों को 10 किलो गेंहू एवं आटा उपलब्ध कराया, मुखिया के इस सामाजिक पहल का सर्वत्र चर्चा की जा रही है । हालाँकि प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों के आर्थिक सहयोग से लगभग पौने तीन लाख रुपये एकत्रित हुए जबकि कुल खर्च साढ़े पांच लाख हुए जिसमे 2 लाख पचहत्तर हजार का योगदान मुखिया का रहा, जो काफी सराहनीय कदम है। मुखिया के इस कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहें हैं खासकर गरीब तबके के लोगों से मुखिया सरिता देवी को काफी दुआएँ मिल रही है।

Other Important News