October 19, 2024

ख़बरे टीवी – वर्ल्ड विज़न संस्थान के द्वारा कोरोना महामारी में स्वेछापूर्वक सेवार्थ भाव से अपना हाथ बढ़ाया, 211 जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी को मात देने के लिए राहत समाग्री बाटी

वर्ल्ड विज़न संस्थान के द्वारा कोरोना महामारी में स्वेछापूर्वक सेवार्थ भाव से अपना हाथ बढ़ाया, 211 जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी को मात देने के लिए राहत समाग्री बाटी

कारोना वायरस से बचाव के लेकर जारी लॉक डाउन के कारण काफी लोगों को खाने पीने को लेकर काफी परेशानी हो रही है, खासकर दैनिक मजदूरी करने वाले लॉक डाउन के कारण खाने पीने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसको लेकर गिरियक प्रखंड मैं विभिन्न संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता सेवा भाव से इस कारोना विपदा मैं जरूरत मंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे है । गुरुवार को गिरियक प्रखंड मैं वर्ल्ड विज़न संस्थान के द्वारा कोरोना महामारी में स्वेछापूर्वक सेवार्थ भाव से अपना हाथ बढ़ाया है। संस्था ने प्रखड़ झेत्र मैं 211 जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी को मात देने के लिए राहत समाग्री बाटी ।

संस्था ने गिरियक बीडीओ धर्मवीर कुमार के नेतृत्व मैं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी,सीडीपीओ कार्यालय के सभी कर्मचारी,आंगनवाड़ी सेविका,पीएचसी के डॉक्टरों एवं कर्मी,आशा और पुलिस स्टेशन गिरियक कर्मी आदि लोगो के बीच मैं संस्था ने बड़ी मात्रा में सेनेटाइजर और मास्क वितरण किया गया। इसके साथ ही सर्वे कर लक्षित गरीब असहाय जो सरकारी लाभ से वंचित परिवार है जिनके पास कोई राशन कार्ड उपलब्ध नही उन सभी को राशन उपलब्ध कराया गया। गिरियक बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्थान वर्ल्ड विज़न के नालन्दा इकाई ने गुरुवार को वैसे असहाय लाचार लोगों परिवारों के बीच 211 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया|

जिसमें लॉक डाउन की अवधि में अपनी भोजन की पूर्ति कर सके। सभी 211 परिवारों को राशन के साथ मास्क और सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया। वर्ल्ड विज़न के समन्वयक प्रशांत चंद्रा और सुपवित्र सलिल ने बताया कि पुरैनी,गिरियक, आदमपुर रैतर और प्यारेपुर पंचायतो के विंभिन्न गांव में 211 परिवारों को प्रथम फेज में राशन किट,सेनेटाइजर और मास्क वितरण किया गया।इस राशन किट में 5 kg चावल,10 kg आटा , 2kg अरहर दाल,1kg चूड़ा,1kg गुड़ और 2 लीटर सरसो तेल साबुन उपलब्ध कराया साथ ही कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने की पहल के लिए सोशल डिस्टनसिंग और लॉक डाउन का पालन करने की सलाह दी गई। एवं बच्चों के बीच 1500 साबुन और मास्क का भी वितरण किया गया। इस मौके पर वर्ल्ड विज़न के प्रबंधक धीरेन नायक,सुरीन,सीडीसी
रामदयाल,बुधन,पद्ममन,सुपवित्र श्लील उपस्थित थे।

Other Important News