ख़बरे टीवी – पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर ज्योति कुमार एवं राहुल कुशवाहा के द्वारा मेहनोर गांव के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर ज्योति कुमार एवं राहुल कुशवाहा के द्वारा मेहनोर गांव के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी (बिहार शरीफ) – बिहारशरीफ प्रखंड स्थित सकरौल पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर ज्योति कुमार एवं राहुल कुशवाहा के द्वारा मेहनोर गांव के सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया |इस मौके पर राहुल कुशवाहा ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशवासियों के सुरक्षा को लेकर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन लगाया गया है, इस लॉक डाउन में देश के तमाम गरीबों को दो वक्त की भोजन जुटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे एवं कुछ साथियों के द्वारा उन गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, ताकि इन्हें अपने परिवार का भरण पोषण हो सके हम लोगों से अपील करते हैं, कि इस दुख की घड़ी में लोग अपने आसपास के लोगों की मदद करें, वहीं पूर्व फैक्स अध्यक्ष अमर ज्योति कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर अपने आसपास के गरीब परिवारों को सहयोग करने की अपील की गई थी, इसी कड़ी में हम लोगों ने आज मेहनोर गांव के करीब 105 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है, ताकि इन्हें खाने-पीने मैं कोई परेशानी ना हो आगे भी हम लोग इसी तरह लोगों की हर संभव मदद करते रहेंगे|