October 19, 2024

ख़बरे टीवी – बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक तब्लीगी जमात में शामिल हुए 640 लोगों में से दरभंगा के जिन 12 लोगों ने शिरकत की थी, उन सबों को कोरेन्टीन में रखा गया है

बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक तब्लीगी जमात में शामिल हुए 640 लोगों में से दरभंगा के जिन 12 लोगों ने शिरकत की थी उन सबों को कोरेन्टीन में रखा गया है, रिपोर्ट का इंतजार है|

दरभंगा – 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक तब्लीगी जमात में शामिल हुए 640 लोगों में से दरभंगा के जिन 12 लोगों ने शिरकत की थी उन सबों को कोरेन्टीन में रखा गया है। कुछ लोगों को DMCH अस्पताल में तो कुछ को होम कोरेन्टीन में रखा गया है। नालन्दा DM ने इन 12 लोगों की लिस्ट दरभंगा जिला प्रशासन को 12 अप्रैल को भेजी थी। दरभंगा के SP ने कहा कि सबों की पहचान हो गयी है और सबों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई है। किसी मे अभी कोरोना का कोई लक्षण नही है। सबों का सैंपल ले लिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार है।

दरअसल नालन्दा जिला प्रशासन ने दरभंगा जिला प्रशासन को भेजे एक गोपनीय पत्र में कहा है, कि 14 और 15 मार्च को नालंदा जिले के बिहारशरीफ के शेखना मस्जिद में हुए एक जमात में तकरीबन 640 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दरभंगा के भी 12 लोग थे. शेष लोग बिहार के अन्य जिलों के थे। जमात में आये लोगों की पूरी सूची मस्जिद के प्रबंधकों के पास नही है। पत्र में ये भी कहा गया है कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाले नवादा जिले के एक व्यक्ति के संपर्क में आने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

इस जानकारी के बाद ही नालन्दा प्रशासन ने दरभंगा से गए 12 जमातियों की सूची दरभंगा प्रशासन को भेजी है और इसी जानकारी के बाद दरभंगा में ये कारवाई की गई है,

वही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने पूरे मामले की जानकारी दी है|

Other Important News