ख़बरे टीवी – लॉक डाउन पालन कराने में प्रशासन हुई और सख्त, एकंगरसराय ड्रोन के माध्यम से हो रही है फोटोग्राफी
फोटो- एकंगर सराय बाजार में गश्ती करते प्रशासन
लॉक डाउन पालन कराने में प्रशासन हुई और सख्त, एकंगरसराय ड्रोन के माध्यम से हो रही है फोटोग्राफी, बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने चलाई लाठियां ।
फोटो- एकंगर सराय बाजार में गश्ती करते प्रशासन
मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा)– प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कढ़ाई बढ़ गई है, प्रखंड मुख्यालय एकंगरसराय में स्थानीय प्रशासन एक्शन में आई तो भीड़ वाले इलाकों और खाली दिखने लगे हैं,लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने एकंगरसराय बाजार में ड्रोन से फोटोग्राफी कर लोगों को चिन्हित कर रही है ,प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी सामाजिक और शारीरिक दूरी एवं लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले ठेले पर सब्जी ,फल बेचने वाले मंडिया बंद करा दी है, सोमवार को बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ श्वेता कुमार वर्मा, कृषि पदाधिकारी कामेश्वर राम, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार,थानाध्यक्ष विवेक राज समेत कई पुलिस अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के साथ क्षेत्रो में गस्ती और सख्ती बढ़ा दी है, कई वाहनों को जप्त कर जुर्माना वसूली की गई, और बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा डंडा भी चलाई गई, एवं उठक- बैठक करा कर छोड़ा गया|