October 19, 2024

ख़बरे टीवी – लॉग डाउन में नालंदा जिला में कई समाजसेवियों ने खाद्यान्न सामग्री एवं पके भोजन का प्रबंध भी उन लोगों के लिए कर रखा है, जो लोग गरीब और असहाय है

करोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां सारे जगहों पर लॉग डाउन चल रहा है, और गरीब असहाय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, वही नालंदा जिला में कई समाजसेवियों ने खाद्यान्न सामग्री एवं पके भोजन का प्रबंध भी उन लोगों के लिए कर रखा है|

ऐसे ही सेवार्थ लोगों की टोली बिहार शरीफ के कई स्थानों को चिन्हित कर जैसे कोसुक के मांझी टोला, कारगिल चौराहा, सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल चौक के समीप, सोहन कुआं, हिरण्य पर्वत एवं पहाड़ तल्ली जैसे क्षेत्रों में हजारों गरीबों के थालीओं में खाना परोस रहा है|

खाने की अगर वैरायटी की बात की जाए तो कभी दाल चावल, तो कभी खिचड़ी, तो कभी पूड़ी सब्जी और कभी ड्राई फूड मिश्रित रसिया और हलवा जैसे पौष्टिक आहार और यह सिलसिला लॉक डॉन के दूसरे दिन से सारे जगहों पर सिलेवार ढंग से चलता रहा है, और इस ग्रुप के लोगों की माने तो यह जब तक लॉक डाउन का संकट रहेगा जब तक यह लोग गरीबों को खिलाते रहेंगे|

हालाकी इन लोगों को जिले के कई लोगों ने सराहना देते हुए नगद रुपए खाद्य सामग्री एवं आने वाले उपयोग में सामानों का वितरण भी करते रहे हैं जिसमें जिला प्रशासन जिला के पत्रकार लोग एवं कुछ लोग निम्न है-
पिछले दिनों समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा दीपनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने मांझी टोला में गरीबों को रसिया परोसी ।


वही इस फाउंडेशन के प्रबंधक एवं माहुरी पंचायत भवन  रिशु कुमार, बाबूलाल, कुमारी कृति, सूरज कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, नीरज कुमार, बबलू भदानी, अजय प्रसाद, प्रमोद मास्टर, मनोज अनमोल, पप्पू सेठ, मुकेश भदानी, अजीत निराला, शैलेंद्र कुमार, अजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मनोज अनमोल, शुभम कुमार, धीरज कुमार, तरुण कुमार, ऋषभ कुमार, ऋतिक समेत अन्य कई गणमान्य लोग इस सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं|

Other Important News