ख़बरे टीवी – रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के द्वारा बिहारशरीफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालको, फल सब्जी विक्रेताओ एवं….
रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के द्वारा बिहारशरीफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालको, फल सब्जी विक्रेताओ एवं….
रंजीत कुमार, ख़बरे टीवी (बिहारशरीफ) – रोटरी क्लब ऑफ नालन्दा के द्वारा बिहारशरीफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम घूम कर पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालको, फल सब्जी विक्रेताओ एवं आम नागरिकों के बीच COVID-19 महामारी से बचाव को लेकर मास्क एवं पंपलेट का वितरण किया गया तथा पंपलेट के माध्यम से इस महामारी से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया|
ज्ञात हो कि रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा समाज की सेवा मे विगत कई दिनों से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत नालंदा जिले विभिन्न क्षेत्रों में करीब सैकड़ों गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता रहा है |इस मौके पर रोटेरियन निलाव चंदयान,रोटेरियन राजा बाबु, रोटेरियन ओम् प्रकाश , रोटेरियन पंकज सर,रोटेरियन सुमित रस्तोगी, रोटेरियन संजीत कुमार, रोटेरियन रवि शंकर, रोटेरियन पंकज कुमार आदि लोग उपस्थित थे|