October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड जनहित में राहत सामग्री खाद्य पदार्थ लगभग 1500 पैकेट वितरित किया

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड जनहित में राहत सामग्री खाद्य पदार्थ लगभग 1500 पैकेट वितरित किया

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर इस कोरोना महामारी और इस पर लोक डॉन की स्थिति में नालंदा में अवस्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड से अनुरोध कर जनहित को देखते हुए कुछ राहत सामग्री खाद्य पदार्थ वितरित करने का अनुरोध किया था। माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार के अनुरोध पर अल्ट्राटेक लिमिटेड शाहजहांपुर में नालंदा जिला के चौकी हुराड़ी, मिल्की हुरारी, बिचली हुराड़ी, श्री हंता, हथला, चौरासी, शाहजहांपुर, हिलसा के विभिन्न क्षेत्र, नालंदा के बॉर्डर पटना जिला में रामलालपुर ,मसलनपुर,शाहजहांपुर मकसूदपुर, आदि गांव में लगभग 1500 पैकेट वितरित किया गया इसमें चावल, दाल, बिस्किट ,तेल ,आलू ,माचिस, आदि जनउपयोगी वस्तुएं थी।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने प्लांट हेड आशुतोष तिवारी एचआर प्रमुख राकेश कुमार, शशि रंजन प्रकाश के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने सभी पूंजीपतियों उद्योगपतियों समाज सेवी संस्था को इस विकट परिस्थिति में आगे बढ़कर बेबस लाचार गरीब लोगों के मदद करने की अपील की। प्लांट हेड आशुतोष तिवारी ने भी सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार को भरोसा दिलाया कि लॉक डॉन की स्थिति में हमारे प्लांट से जो कुछ होगा हम लोग लगातार करते रहेंगे।

Other Important News