ख़बरे टीवी – रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन नालंदा और नगर निगम विहार शरीफ के सहयोग से 38 बिहार बटालियन एनसीसी के
रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन नालंदा और नगर निगम विहार शरीफ के सहयोग से 38 बिहार बटालियन एनसीसी के
राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों के लिए विभिन्न संस्थाओं के एकीकृत प्रयास एवं समन्वय का जीवंत उदाहरण आज बिहारशरीफ में देखने को मिला। पूरे विश्व में फैले इस कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जहां पूरा पुलिस प्रशासन तत्पर है वही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णरूपेण पालन हो इसी के उद्देश्य से नालंदा के मुख्यालय बिहारशरीफ में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन नालंदा और नगर निगम विहार शरीफ के सहयोग से 38 बिहार बटालियन एनसीसी के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा एवं किसान कॉलेज सोहसराय के 76एनसीसी कैडेटों को ड्यूटी हेतु लगाया गया है।
नालंदा पुलिस का समन्वय स्थापित कर शहर के सब्जी मंडी बाजार समिति, भैसासुर सब्जी मंडी, पुलपर सब्जी मंडी, भरावपर सब्जी मंडी, सोहसराय सब्जी मंडी, कारगिल चौक सब्जी मंडी में कैडेट्स अपनी सेवा देगे। 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद राणा ने बताया कि एनसीसी कैडेटों के लिए यह अच्छा मौका मिला है देश सेवा राष्ट्र सेवा के साथ-साथ आम जनों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का शक्ति से पालन कराया जाए। लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। अभी 3 दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण सभी कैडेटों को सब्जी मंडी में ही लगाया गया है|
बैंक खुलने पर बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से कैडेटों को लगाया जाएगा । कर्नल राणा ने बताया नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, आरक्षी अधीक्षक निलेश कुमार, नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल,अपर नगर आयुक्त जयेश कुमार का भी भरपूर सहयोग इसमें मिल रहा है कैडेटों को यह भी बताया गया है कि वह पहले अपनी सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। जिला प्रशासन की ओर से कैडेटों को मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है साथ ही साथ एनसीसी कैडेटों को नगर निगम की तरफ से खाने का भी प्रबंध किया गया है इसमें सर्वाधिक सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के कैडेट बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं कर्नल राणा ने इसके लिए वहां के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद को विशेष रूप से धन्यवाद भी दिया है प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने भी कैडेटों को हर संभव मदद करने का कमांडिंग ऑफिसर को भरोसा भी दिलाया है|
लेफ्टिनेंट शशिकांत कुमार (टोनी) सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के कैडेटों , वही लेफ्टिनेंट संजय कुमार सिंह किसान कॉलेज के कैडेटों की मॉनिटरिंग करेंगे।सूबेदार मेजर बाबूलाल मलही के अलावा कर्नल राणा ने सभी प्वाइंट पर कैडेटों के साथ अपने आर्मी स्टाफ को भी लगाया है पेट्रोलिंग सीनियर कैडेट्स बलबीर,रवि,विकाश,पिंटू कर रहे है। सूबेदार ओ वी थापा ,नायब सूबेदार मोहेंदर सिंह, नायक सूबेदार रेशम सिंह,नायब सूबेदार संदीप कुमार, बटालियन हवलदार मेजर दिलू साहू,हवलदार सुशील कुमार, हवलदार अजय कुमार, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार पूरन थापा, हवलदार एस बी गुरुंग,हवलदार राजेश कुमार आदि लोग तन मन से लगे हैं।